बंगलुरू । इंटरनेशल इंसंटीट्यूट ऑफ इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी के कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के ध्रुव शर्मा ने पहली प्राक्सिस डेटा साइंस स्टूडेंट्स चैम्पियनशिप, साउथ जोन चैलेंज जीत ली है। प्राक्सिस बिजनेस स्कूल डिजिटल लीडर्स तैयार करने वाला प्रमुख संस्थान है। प्रतियोगिता के निर्णायकों में प्राक्सिस बिजनेस स्कूल के प्रो. गौरव नाथ, क्विन्स के डेटा साइंस एंड डेटा इंजीनियरिंग के वीपी, पवन नन्जुदियाह एवं जेनपैक्ट के राजीव रंजन शामिल थे। प्राक्सिस बिजनेस स्कूल फाउंडेशन के संस्थापक प्रो. चरणप्रीत सिंह ने कहा कि युवाओ में जबरदस्त क्षमता है। प्रतियोगिता के लिए 550 प्रविष्टियाँ मिली थीं। ध्रुव ने रेंट प्रेडिक्टर चैलेंज के साथ 25 हजार रुपये एवं विजेता प्रमाणपत्र भी जीता है।