असफल होने वाले ही आगे बढ़ते हैं क्योंकि वे सफल होना चाहते हैं : बोमेन ईरानी

भवानीपुर कॉलेज के दीक्षान्त समारोह में पहुँचे थे
कोलकाता : भवानीपुर एडुकेशन सोसायटी कॉलेज द्वारा आयोजित दीक्षान्त समारोह 2019 में उच्चतम अंक प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। उद्घाटन समारोह में प्रतीकात्मक दीप प्रज्वलित किया कॉलेज के अध्यक्ष श्री चंपक लाल दोशी ने। इसके साथ में उपाध्यक्ष मिराज डी शाह ने साथ में डायरेक्टर डॉ सुमन मुखर्जी, डॉ संदीप दान, टीआईसी डॉ सुचंद्रा चक्रवर्ती, फिल्म इंडस्ट्रीज की प्रसिद्ध हस्ती अभिनेता बोमेन ईरानी उपस्थित रहे । कॉलेज के उपाध्यक्ष मिराज डी शाह ने ईरानी को पुष्प स्तवक और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। स्वागत भाषण देते हुए डॉ. सुमन मुखर्जी ने दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्नातक जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव है। अब कॅरियर के साथ अपने व्यक्तित्व को भी रूप देने का समय आ गया है। वर्तमान समय चुनौतियों का समय है। विद्यार्थियों को पारंपरिक सोच से इतर सोचने की आवश्यकता है। प्रमुख अतिथि प्रसिद्ध अभिनेता बोमेन ईरानी ने अपनी जीवन यात्रा के कटु और मधुर अनुभवों को विद्यार्थियों से साझा करते हुए कहा कि असफल होने वाले ही आगे बढ़ते हैं क्योंकि वे सफल होना चाहते हैं। हमें कभी भी स्वयं को दोषी नहीं समझना चाहिए। प्रथम आना ही आखिरी सफलता नहीं है। हर असफलता से हमें कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। कोई भी काम छोटा नहीं है।बोमेन ईरानी ने अपने काम की शुरुआत वेटर, फोटोग्राफर जैसे कार्यों से की बोमेन का मानना है कि आज अच्छा हुआ तो कल भी अच्छा होगा ऐसा नहीं है, कल के लिए फिर चुनौती है। कुछ अलग करना चाहिए। सम्मानित होने के बाद भी ऊर्जावान बने रहना चाहिए तभी सफलता मिलती है। कॉलेज के दस उच्चतम अंक प्राप्त विद्यार्थियों को बोमेन ईरानी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज की प्रथम आई छात्रा मुस्कान केडिया ने सभी शिक्षकगणों को हार्दिक धन्यवाद दिया। डॉ सुचंद्रा चक्रवर्ती ने सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। प्रो दिलीप शाह ने अपने वक्तव्य में छात्रों को कॉलेज से जुड़ने के लिए एलुमनी एसोसिएशन और अकादमिक कॅरियर पर ध्यान देने को कहा। इससे कॉलेज और विद्यार्थी दोनों समृद्ध होगें। दीक्षान्त समारोह में कलकत्ता विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर (अकादमिक) आशीष चट्टोपाध्याय ने विद्यार्थियों को कहा कि उन्हें अपने निर्णय स्वयं लेने चाहिए। उन्होंने बहुत से उच्चतम अंक प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। कॉलेज के पूर्व छात्र संजीव सींघी ने कॉलेज में एकांउट्स डिजिटल कोर्स लांच किया। कला मंदिर में हुए दीक्षांत समारोह में उच्चतम अंक प्राप्त विद्यार्थियों के अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। शिक्षक और शिक्षिकाओं, मैनेजमेंट के प्रमुख सदस्यों की उपस्थिति रही ।रेक्टर डॉ संदीप दान ने विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया। अंत में, प्रो दिलीप शाह ने खचाखच भरे सभागार के विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम की जानकारी दी डॉ. वसुंधरा मिश्र ने।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।