कोरोना से पूरा देश परेशान है मगर बंगाल इन दिनों दोहरी मार झेल रहा है। अम्फान के कारण हुई तबाही ने राज्य को पूरी तरह हिलाकर रख दिया है। कई लोग मरे, घर टूटे, पेड़ गिरे और इस भयंकर तूफान के कारण पश्चिम बंगाल में जीवन अस्त – व्यस्त हो गया है। ऐसी स्थिति में राज्य को फिर से खड़ा करने के लिए राज्य व केन्द्र सरकार के साथ आम नागरिक भी आगे आ रहे हैं। कोरोना में मदद का हाथ बढ़ाने के बाद अम्फान से हुई तबाही के समय में भी जनसम्पर्क विशेषज्ञ शगुफ्ता हनाफी आगे आई हैं। अम्फान और कोविड – 19 के सेवाकार्य वे एक साथ चला रही हैं। हुगली के तेलिनीपाड़ा और दक्षिण 24 परगना के सुन्दरवन में सहायता जारी है।
शगुफ्ता के अनुसार उनकी ओर से नये – पुराने कपड़े, केक, बिस्कुट, नकद, चेक, दवाएँ, सत्तू, मूढ़ी, चावल, चिवड़ा, ट्रैम्पोलिन समेत अन्य सामान एकत्र किया जा रहा है। अगर आप भी शगुफ्ता के इस सेवा कार्य में मदद करना चाहते हैं तो आप उनसे यहाँ सम्पर्क कर सकते हैं
– शगुफ्ता हनाफी,
सम्पर्क – 9831362042
जमाल बिल्डिंग, खिदिरपुर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल