अगर देने जा रही हैं साक्षात्कार

जब भी हमें कोई साक्षात्कार देने जाना होता है, तो हम बिना किसी प्रिपरेशन के चले जाते है। साक्षात्कार में बहुत सी छोटी-छोटी लेकिन महत्‍वपूर्ण बातों का ख्‍याल रखना जरूरी होता है। आइए जानते हैं कुछ टिप्‍स :

साक्षात्कार में जाने से पहले आपको अक्‍सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब अच्‍छे से पता होने चाहिए। आप जिस संस्‍थान में जा रही हैं, उसके बारे में बेसिक जानकारी बेहद जरूरी है। अपनी सीवी और एप्‍लीकेशन फार्म को एक बार अच्‍छे से चेक कर लें।

साक्षात्कार के लिए जाते समय आपको क्‍या ले जाना है, यह जरूर पता होना चाहिए। आपको आपका सीवी, एक पानी की बोतल, पैसे, पेन और नोट पैड, एक फोटो, ड्राइविंग लाइसेंस और मोबाइल फोन ले जाना चाहिए।

– साक्षात्कार में पूछे गए सवालों के जवाब साफ और छोटे होने चाहिए।

– कोशिश करें कि अपनी पर्सनल प्रॉब्‍लम डिस्‍कस ना करें।

– अपने आपको जोश से भरा हुआ दिखाएं।

– पूरे स्टाफ से अच्‍छे से बर्ताव करें।

– चेहरे पर हल्की सी मु‍स्‍कान और बातों में पॉजिटिविटी दिखाएं।

-जहां पहले काम कर चुके हैं, वहां के बारे में किसी भी प्रकार की कोई बुराई ना करें।

– आपके शूज पॉलिश किए हुए हों और कपड़े साफ-सुथरे होने चाहिए।

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।