कोलकाता : विक्की के पश्चिम बंगाल चैप्टर मार्केटिंग काउंसिल ऑफ द वेस्ट बंगाल डिजिटल उद्घाटन हुआ इस समारोह को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाया गया। कार्यक्रम में विक्की की संस्थापक तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष हरबीन अरोड़ा,काउंसिल की पूर्वी क्षेत्र की अध्यक्ष मंजुला जैन, उपाध्यक्ष इन्दु गाँधी का वीडियो सन्देश प्रसारित किया गया। डब्ल्यूबीएमसी की कार्यकारिणी तथा सदस्यों का परिचय दर्शकों से करवाया गया। इस मौके पर ‘मार्केटिंग डायनेमिक्स एंड चैनल्स’ विषय़ पर परिचर्चा आयोजित की गयी।
इस मौके पर स्ट्रैटिजिक ब्रांड मार्केटिंग सलाहकार और नेशनल मार्केटिंग काउंसिल, विथिका बनर्जी ने महामारी के दौरान उपभोक्ताओं के बदलते व्यवहार, स्थानीय बाजारों के बढ़ते महत्व पर बात रखी। उन्होंने मार्केटिंग के क्षेत्र में तकनीक के बढ़ते महत्व पर भी प्रकाश डाला। दूसरे वक्ता रीच आई जी के संस्थापक उद्यमी तथा इंडियन इकोनॉमिक ट्रेड ऑर्गनाइजेशन के बोर्ड सदस्या इन्द्रनील गांगुली भारतीय महिलाओं के सन्तुलन बैठाने की कला औऱ परिस्थितियों को सम्भालने के तरीके को सराहा। विक्की – वेस्ट बंगाल मार्केटिंग काउंसिल की टेक्निकल व ऑपरेशन हेड आशु पाटोदिया ने इस डिजिटल कार्यक्रम को सभी सोशल मीडिया माध्यमों तक प्रसारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। इस कार्यक्रम में प्रदर्शित पावर प्वाइंट प्रेजेंन्टेशन को तैयार करने की जिम्मेदारी आशु पी क्रिएटिव्स ने उठायी।