वो चेहरा नकली है, ये खूबसूरती आपकी अपनी है….

प्यारी लड़कियों,

हमें पता है कि आप सुन्दर दिखना चाहती हैं और इसके लिए आप बहुत कोशिशें करती हैं…अपने वेतन और अपनी पॉकेट मनी का बड़ा हिस्सा आप अपने कपड़ों और मेकअप पर खर्च कर देती होंगी…फिऱ भले ही इसके बाद महीने का खर्च आपको अपने मम्मी – पापा से माँगकर ही क्यों न चलाना पड़े।

चेहरे के पीछे है यह चेहरा

खूबसूरत बनाने वाली हर चीज पर आपकी नजर होती है और कब यह आपका तनाव बन जाती है, खुद आपको पता ही नहीं चलता…। आपको पता ही नहीं चलता कि कब आपके हँसते हुए चेहरे की चमक कोई ब्रांडेड लिपस्टिक की ख्वाहिश छीन लेती है।

आप परदों पर चमकते चेहरों को देखती हैं और वैसी ही खूबसूरती पाने के लिए कमर कस लेती हैं। तो हमने सोचा कि हम आपको उन चेहरे की चमक और उनकी हकीकत दिखा दें….जिनको देखने के बाद शायद आपको खुद पर नाज हो…होना भी चाहिए।

दिक्कत है कि ऐसा है नहीं। आप डायटिंग करने लगती हैं…आप हर वो चीज छोड़ देती हैं जो आपको बहुत प्यारी थीं। आपकी कमर की चर्बी कम होती जाती है और आपको पता ही नहीं चलता है कि कब वह कुपोषण में तब्दील हो जाता है। आप अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए महँगे से महँगा फेसपैक लगाती हैं, कई बार आप इसके लिए किसी विशेषज्ञ से ज्यादा विज्ञापन पर भरोसा करती हैं मगर क्या आपको नहीं लगता कि हर रंग की अपनी खूबसूरती होती है और नकली आवरण ओढ़कर प्राकृतिक खूबसूरती नहीं पायी जा सकती है।

आप अपनी पूरी ताकत और ऊर्जा बस सुन्दर बनने के पीछे खर्च कर देती हैं और इस बीच आपको याद भी नहीं रहता है कि आपमें इतनी खूबियाँ हैं कि आपको नकली चेहरा ओढ़ने की जरूरत ही नहीं है। हर रंग खूबसूरत है….जी हाँ…साँवला रंग भी बेहद खूबसूरत होता है…आपको त्वचा के पोषण पर ध्यान देने की जरूरत है। खुद को भूखा रहकर और तमाम मेकअप और तामझाम के बाद आयी सुन्दरता की जरूरत आपको नहीं है।

बगैर मेकअप के सितारे

प्रतिभा और सफलता आपको खूबसूरत बनाती है, जब आपके विचार चमकते हैं तो आपके चेहरे पर वह चमक आती है। जब आपकी आँखों में सच्चाई और आत्मविश्वास की चमक होती है तो आपको महँगे आईलाइनर की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

प्रकृति के करीब जाइए और कभी अपनी माँ – दादी – नानी को गौर से देखिए…..उनकी खूबसूरती को महँगे सौंदर्य प्रसाधनों की जरूरत नहीं पड़ी थी। आपका दिल साफ होगा तो उसकी चमक आपकी निश्चल हँसी में दिखायी पड़ेगी…अपने – आप को स्वीकार करना सीखिए…..खूबसूरती की पहली चमक तो वहीं से आ सकती है।

खूबसूरती विचारों में, आत्मनिर्भरता में, विश्वास में, प्रतिभा में, सच मे, साहस में, कुरीतियों को तोड़ने में है,सबको आगे ले जाने में है।

यकीन मानिए, अगर आपके पास ये सब है तो आपसे सुन्दर कोई नहीं है। कोई नहीं….खुश रहिए….खुद से प्यार कीजिए…खूबसूरती तो यूं ही आ जायेगी।

  • आपकी दोस्त

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।