पूर्व कलिकाता सार्वजनीन दुर्गोत्सव कमेटी ने वितरित किये मास्क व पीपीई किट

कोलकाता : कोरोना महामारी से विश्व परेशान है मगर इस पर नियंत्रण पाने का विश्वास भी है। इस विश्वास को दुर्गा पूजा आयोजक भी दर्शाने की कोशिश कर रहे हैं और ऐसे काम भी कर रहे हैं। हाल ही में पूर्व कलिकाता सार्वजनीन दुर्गोत्सव कमेटी ने प्राक प्लेटिनम जयन्ती वर्ष पर एक विशेष पहल की। कमेटी ने महालया के दिन मास्क, पीपीई किट, सैनेटाइजर वितरित किया। इस दुर्गा पूजा कमेटी के मुख्य संगठन मानस रंजन दत्त द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार महाअष्टमी,अंजलि देते समय और दशमी के दिन भी सुरक्षा पर विशेष जोर दिया जाएगा। अंजलि के समय और माँ का वरण करते समय मास्क, पीपीई किट, दस्ताने वितरित किये जाएंगे। सभी को सैनेटाइज करने के बाद ही मंडप में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। कोलकाता में इस तरह का कदम उठाने वाली यह पहली पूजा कमेटी है। पूजा के दौरान सरकारी निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा। सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जाएगा और मण्डप तीन ओर से खुला रहेगा।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।