कोलकाता : कोरोना महामारी से विश्व परेशान है मगर इस पर नियंत्रण पाने का विश्वास भी है। इस विश्वास को दुर्गा पूजा आयोजक भी दर्शाने की कोशिश कर रहे हैं और ऐसे काम भी कर रहे हैं। हाल ही में पूर्व कलिकाता सार्वजनीन दुर्गोत्सव कमेटी ने प्राक प्लेटिनम जयन्ती वर्ष पर एक विशेष पहल की। कमेटी ने महालया के दिन मास्क, पीपीई किट, सैनेटाइजर वितरित किया। इस दुर्गा पूजा कमेटी के मुख्य संगठन मानस रंजन दत्त द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार महाअष्टमी,अंजलि देते समय और दशमी के दिन भी सुरक्षा पर विशेष जोर दिया जाएगा। अंजलि के समय और माँ का वरण करते समय मास्क, पीपीई किट, दस्ताने वितरित किये जाएंगे। सभी को सैनेटाइज करने के बाद ही मंडप में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। कोलकाता में इस तरह का कदम उठाने वाली यह पहली पूजा कमेटी है। पूजा के दौरान सरकारी निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा। सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जाएगा और मण्डप तीन ओर से खुला रहेगा।