कोलकाता : कोरोना का प्रभाव पूजा मंडपों पर साफ नजर आ रहा है। मध्य कोलकाता की प्रख्यात मोहम्मद अली पार्क की दुर्गापूजा में माँ दुर्गा इस बार कोरोनासुर का वध करती दिख रही हैं। मोहम्मद अली पार्क की पूजा का यह 52वाँ वर्ष है और इसका उद्घघाटन दक्षिणेश्वर रामकृष्ण आद्यापीठ के महासचिव ब्रह्मचारी मुराल भाई ने किया था। मोहम्मद अली पार्क दुर्गा पूजा के महासचिव सुरेन्द्र कुमार शर्मा के मुताबिक महामारी के दौरान सभी माँ दुर्गा को आशा भरी नजरों से देख रहे हैं कि वे महिषासुर की तरह कोरोनासुर का भी वध करेंगी।
कलाकार कुश बेरा ने जून माह में अपने बच्चों के साथ यह काम शुरू किया था। 12 फीट लम्बी यह प्रतिमा पूरी तरह मिट्टी से बनायी और सजायी गयी है। पिछली बार मोहम्मद अली पार्क के पूजा मंडप में मुरुगन मंदिर की प्रतिकृति दिखी थी। पूजा पिछले साल की तरह सेन्ट्रल एवेन्यू फायर स्टेशन में आयोजित की गयी है। मण्डप एक मंदिर की प्रतिकृति है।