कोलकाता : छोटे और मझोले उद्योगों के साथ घरेलू महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शी ने दो दिवसीय फैशन तथा लाइफस्टाइल प्रदर्शनी आयोजित की। लॉकडाउन के बाद आयोजित इस प्रदर्शनी का नाम कोलकाता फेस्टिवल था जो 11 तथा 12 नवम्बर को आईसीसीआर में आयोजित किया गया। प्रदर्शनी में कपड़े, एक्सेसरीज, बैग समेत कई अन्य स्टॉल थे और खरीददारों के लिए अच्छा अनुभव भी। प्रदर्शनी में भाग लेने वाले ब्रांड्स में नाश बुटीक, द 999, सेल एक्टिव कलर्स, शाजिया बुटिक,रब्बा कलेक्शन, ग्रेशियस हब, चॉएस फैशन, काल्पी, रेनेसां बुटिक, क्लोदिंग पैलेट, फैब्रिक्स ऑफ इंडिया, इकबाल्स किचेन, बेक अडोर, हिया साड़ीज, फरहास कलेक्शन्स, जुवीस एलिगेन्ट कलेक्शन्स, मिस प्रो. पटियाला हाउस समेत इन्य ब्रांड्स शामिल थे। उद्घाटन समारोह में संकल्प डांस ग्रुप ने सौमित्र चट्टोपाध्याय को समर्पित प्रस्तुति की। इसके बाद महिला सशक्तीकरण पर एक परिचर्चा हुई जिसमें रक्षक फाउंडेशन की चेयर पर्सन चैताली दास, मेकअप आर्टिस्ट गुलशन बानो, लायन्स क्लब की सुजाता अग्रवाल, टेक्नो इंडिया के निदेशक सुजय विश्वास उपस्थित थे। उद्घाटन पद्मश्री पूर्ण दास बाउल, शी की संस्थापक निदेशक शगुफ्ता हनाफी, लायन लेखा शर्मा ने किया। दूसरे दिन 5 से 13 साल के बच्चों ने फैंसी परिधानों में रैम्प वॉक किया। पंडित तरुण भट्टाचार्य़ के शिष्य आयुष लाला ने सन्तूर की प्रस्तुति दी। बेस्ट फ्रेंड्ज सोसायटी की फिलॉनथ्रॉपी क्लब की नयी अध्यक्ष पायल वर्मा की इन्टॉलेशन सेरोमनी हुई। इसके बाद एक परिचर्चा एब्यूज्ड दुर्गा हुई जिसमें महामारी के दौरान महिलाओं की स्थिति पर विचार किया। वक्ताओं में अभिनेत्री पापिया अधिकारी, प्रो. आनन्दिता राय, प्रो, अमर जाकी. फिल्म निर्माता सुप्रतीम रॉय. सम्पादक सोमा लाहिड़ी, और शी की संस्थापक शगुफ्ता हनाफी ने भाग लिया। कोलकातार गानवाला ने भी प्रस्तुति दी। बेस्ट फेंड्ज सोसायटी के लिए फंड उगाहने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रदर्शनी में लगभग 500 लोग पहुँचे।
One thought on “घरेलू महिला उद्यमियों की मदद के लिए शी ने आयोजित किया ‘कोलकाता फेस्टिवल’”
Comments are closed.
Thanks Sir latest updates Visit our site RNKhabri