कोलकाता : जेनेरिक आधार मेडिसिन कम्पनी ने कोलकाता में पहला किफायती दवाओं का पहला स्टोर जेनेरिक आधार शुरू कर दिया है। जेनेरिक आधार 100 शहरों में मौजूद है और फ़ार्मेसी-एग्रीगेटर बिज़नेस मॉडल के तहत कोलकाता में इसने पहला औषधालय यानी दवा स्टोर खोला है। जेनेरिक आधार मेडिसिन कम्पनी की योजना कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बर्दवान समेत बंगाल के अन्य शहरों में 500 से अधिक स्टोर खोलने की है। ‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्टार्ट अप इंडिया’ अभियान को मजबूत करते हुए यह शुरुआत की गयी है। जेनेरिक आधार के संस्थापक तथा सीईओ अर्जुन देशपांडे का मानना है कि फार्मा उद्योग आम आदमी की भलाई के लिए काम कर रहा है और यह क्षेत्र एक नये दौर से गुजर रहा है। जेनेरिक आधार के संस्थापक अर्जुन देशपांडे को वरिष्ठ उद्योगपति रतन टाटा का भी सहयोग मिल रहा है। वे युवाओं को उद्यमी बनने और देश भर में जेनेरिक आधार आउटलेट्स खोलने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। देशपांडे ने कहा कि स्टार्ट अप के जरिए देश के लिए कुछ करना और आम आदमी तक किफायती दवा पहुँचाना एक बेहतरीन अनुभव है।