पालाकोल : आंध्रप्रदेश की पालाकोल विधानसभा सीट से टीडीपी विधायक निम्माला रामानायडु ने गत शुक्रवार को न केवल पूरी रात श्मशान घाट में गुजारी, बल्कि डिनर भी वहीं किया। सुबह उठने के बाद श्मशान घाट पर ही नहाए और चाय भी वहीं पी। उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि लोगों के दिमाग से भूत-प्रेत का डर निकाल सकें। भूत-प्रेत के डर से यहां कोई भी ठेकेदार और मजदूर निर्माण कार्य करने को तैयार नहीं हो रहे थे। दरअसल पालाकोल शहर का श्मशान घाट काफी सालों से बुरी हालत में है। अंतिम क्रिया-कर्म के लिए यहां कोई भी सुविधा नहीं है। खासकर बरसात के दिनों में ये जगह एक दलदल में तब्दील हो जाती है। इस जगह पर निर्माण कार्य और मूलभूत सुविधाएं देने के लिए सरकार की ओर से कई बार धनराशि मंजूर की गई, लेकिन भूत-प्रेत के डर कह वजह से यहां कभी भी काम शुरू नहीं हो सका। रामानायडु ने बताया कि श्मशान घाट में विकास कार्य के लिए दो बार टेंडर जारी किए गए, लेकिन यहां काम शुरू नहीं हो सका। किसी तरह एक ठेकेदार को काम के लिए तैयार किया, लेकिन उसके काम करने वाले मजदूरों ने यहां कुछ अनहोनी सी बातें देखकर भूत प्रेत के डर से काम करना बंद कर दिया। इस डर को उनके मन से निकालने के लिए मैंने ये सब किया। रामानायडु के इस उपाय का असर भी हो गया। सुबह मजदूर काम पर लौट आए और कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हो गया। विधायक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बाकी के लोग भी यहां आकर जल्द काम शुरू कर देंगे।