नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) विदेशों में स्थित अपनी 9 ब्रांच बंद करने की योजना पर काम कर रहा है। इससे पहले भी बैंक अपनी 6 विदेशी शाखाएं बंद कर चुका है। बैंक के प्रबंध निदेशक प्रवीण के गुप्ता ने बताया कि विदेशी कारोबार के पुनर्गठन की योजना के तहत काम किया जा रहा है। बैंक इस वक्त इस 36 देशों में कारोबार कर रहा है, जहां उसकी कुल मिलाकर 190 शाखाएं हैं। उन्होंने बताया कि बैंकों के पास पूँजी की दिक्कत है, ऐसे में इसका उसी जगह पर इस्तेमाल अच्छा है जहां सबसे अच्छा इस्तेमाल किया जा सके। इसी रणनीति के तहत बैंक पिछले दो साल में अपनी 6 विदेशी शाखाएं बंद कर चुका है। इसके अलावा 9 और विदेशी शाखाओं को बंद करने की योजना पर काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि विदेशों में सभी जगहों पर कार्यालय नहीं है, जैसे बंगलादेश और दक्षिण अफ्रीका में काफी छोटी शाखाएं हैं। ऐसी ही शाखाएं कई जगहों पर हैं, जिनका पुनर्गठन करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि वित्त विभाग का एक आदेश भी है कि विदेशों में जो शाखाएं व्यवहारिक न हों उनको बंद किया जाए। उनके अनुसार एसबीआई ने सरकार के इस आदेश के पहले ही इस योजना पर काम शुरू कर दिया था।