कोलकाता ;महान फिल्मकार रित्विक घटक की पत्नी सुरमा घटक का लंबी बीमारी के बाद यहां के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार ने यह जानकारी दी। वह 91 साल की थीं और पिछले कुछ सालों से वृद्धावस्था से जुड़ी बीमारियां से जूझ रही थीं।
उन्हें दस दिन पहले सरकारी एम आर बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह कुछ दिनों से सघन चिकित्सा कक्ष में थीं।
परिवार के अनुसार उन्होंने अस्पताल में रात करीब साढ़े बारह बजे अंतिम सांस ली। उनके परिवार में बेटा रितबान है। उनकी दो बेटियां पहले ही गुजर चुकी हैं। सुरमा के निधन पर शोक प्रकट करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया , ‘‘ महान फिल्मकार रित्विक घटक की पत्नी सुरमा घटक के निधन पर गहरा दुख हुआ। शोक संतप्त परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ’’
मौटे तौर पर रित्विक घटक के जीवन पर आधारित फिल्म बनाने वाले निर्देशक कमलेश्वर मुखोपाध्याय ने कहा , ‘‘ सुरमा घटक का जीवन संघर्षों वाला जीवन था। उनके बंगाली संस्मरण , जो पहले प्रकाशित हुए थे , फिल्मी छात्रों को 60 और 70 के दशक के दौर ( जब घटक ने फिल्में बनायीं ) को जानने में काफी मददगार साबित होंगे। ’’
सुरमा अपने फिल्मकार पति रित्विक घटक के लिए समर्थन की मजबूत स्तंभ थी। ‘ मेघे ढाका तारा ’, ‘ सुबर्णरेखा ’ और ‘ अजांत्रिक ’ रित्विक की कुछ क्लासिकल फिल्में हैं। सुरमा के अंतिम संस्कार में उनके परिवार के सदस्य तथा कमलेश्वर मुखोपाध्याय समेत कुछ दोस्त मौजूद थे।