वाराणसी : अंग्रेजी से हिन्दी या हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद की सुविधा तो गूगल पर उपलब्ध है, अगर भोजपुरी व मगही बोलियों या फिर मैथिली भाषा का हिंदी में अनुवाद करना हो तो इस मामले में शायद गूगल फेल हो सकता, लेकिन अब आपको अधिक चिंतित होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बीएचयू ने भोजपुरी व मगही बोलियों और मैथिली भाषा बोलने वालों की इस परेशानी का समाधान कर दिया है। यहां की टीम ने एक वेबसाइट (मशीन अनुवाद सिस्टम) तैयार की है, जिसके जरिये आसानी से हिंदी में अनुवाद किया जा सकता है।