नयी दिल्ली : भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने साफ किया है कि जब भी उनके बच्चे होंगे, तो उनका सरनेम मलिक नहीं होगा। सानिया ने 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी। सरनेम को लेकर सानिया ने जो बात कही है, वो आपका दिल जीत लेगी।
सानिया ने बताया कि वो और शोएब एक बेटी चाहते हैं और जब भी परिवार बढाने के बारे में सोचेंगे तो उनके बच्चे का सरनेम मिर्जा मलिक होगा। सानिया ने गोवा फेस्ट 2018 में लैंगिक पक्षपात पर बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं आपको एक राज की बात बताती हूं। मेरे पति और मैंने इस पर बात की है और हमने तय किया है कि जब भी हमारा बच्चा होगा तो उसका सरनेम मिर्जा मलिक होगा। वो भी एक बेटी चाहते हैं।’
सानिया ने लैंगिक पक्षपात के अपने अनुभव के बारे में कहा कि उनके कुछ रिश्तेदार उनके पिता से कहते थे कि उनके बेटा होना चाहिए ताकि खानदान का नाम आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा, ‘हम दो बहनें हैं और हमें कभी नहीं लगा कि एक भाई भी होना चाहिए। हमारे रिश्तेदार हमारे पिता से कहते थे कि उनके एक बेटा होना चाहिए तो हम उनसे लड़ते थे। मैंने शादी के बाद भी सरनेम नहीं बदला और हमेशा ये सानिया मिर्जा ही रहेगा।’