वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट में रेलवे को लेकर भी बड़े ऐलान किए गए हैं। इनमें सबसे बड़ा ऐलान रेलवे पर करीब 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
सरकार पटरी बदलने से लेकर स्टेशनों के आधुनिकीकरण पर खर्च किया जाएगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सदन को जानकारी देते हुए बताया कि स्टेशनों पर वाईफाई और सीसीटीवी की सुविधा पर जोर दिया जाएगा। इतना ही नहीं 600 स्टेशनों को आधुनिक रूप दिया जाएगा। 3600 किमी रेल पटरियों का नवीनीकरण होगा और इस साल 700 नए रेल इंजन तैयार किए जाएंगे।
सुरक्षा वॉर्निंग सिस्टम पर भी जोर दिया जाएगा और मुंबई में लोकल ट्रेन सर्विस के लिए खास योजना तैयार की गई है।