जिस ब्रिटिश हूकूमत ने इस देश पर राज किया हो, वहाँ जाकर अपने हुनर से अँग्रेजों का दिल जीत लेना आसान नहीं है मगर कोलकाता की निशा सिंह ने यह कर दिखाया। लंदन फैशन वीक में अपने कलेक्शन से सबका दिल जीत लेने वाली निशा आईएनआईएफडी की छात्रा है।
ब्रिटेन की प्रतिष्ठित पत्रिका वोग में उनका कलेक्शन फीचर किया गया। निशा कोलकाता की पहली डिजाइनर है जिसने लंदन फैशन वीक के फैशन स्काउट में अपनी प्रतिभा दिखायी। निशा को इस कलेक्शन की प्रेरणा ब्रिटेन में स्थित ऐसे सँग्रहालय से मिली जहाँ भारतीय कला और फैशन का खजाना है मगर उसे सामने नहीं आने दिया गया।
निशा का कलेक्शन भारतीय टेक्सटाइल की परम्परा को दिखाता है जिसमें ग्रामीण कला की झलक है। कलेक्शन में कपड़ा, डेनिम, लेदर, सिल्क, ब्रोकेड, मेटालिक, और काँथा का इस्तेमाल खूबसूरती से किया गया है। लंदन में मिली सराहना से निशा का उत्साह चरम पर है और वे अपने काम को और बेहतर बनाने में जुट गयी हैं।