कोलकाता । भवानीपुर एडुकेशन सोसाइटी कॉलेज में 55 शिक्षकों शिक्षिकाओं को सरस्वती सम्मान प्रदान किया गया।
या कुदेंदु तुषार हार धवला मंत्रोच्चार और माँ सरस्वती की आरती से भवानीपुर एडुकेशन सोसाइटी कॉलेज का वालिया सभागार गूंज उठा । साथ में वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर शंखनाद प्रतियोगिता की गई जिसमें कई विद्यार्थियों और फेकल्टी ने भाग लिया। संस्कृत श्लोक, सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा में छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
माँ सरस्वती की पूजा अर्चना में कॉलेज के अध्यक्ष रजनीकांत दानी,उपाध्यक्ष श्री मिराज डी शाह, शिबानी डी शाह, रेणुका भट्ट, नलिनी पारेख, जीतू भाई, उमेश भाई ठक्कर आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और नृत्य प्रस्तुत द्वारा की गई। इस अवसर पर कॉलेज के पीएचडी पूर्ण करने वाली फेकल्टी को, शोध आलेख लिखने वाले एवं पुस्तक प्रकाशित होने पर फेकल्टी को शॉल धनराशि और उपहार प्रदान किए गए।वसंत पंचमी के पावन पर्व पर डाॅ वसुंधरा मिश्र ने सरोद वादन किया जिसका सभी श्रोताओं ने आनंद लिया ।
वाइस प्रिंसिपल प्रो मीनाक्षी चतुर्वेदी और रेक्टर और डीन प्रो दिलीप शाह के संयोजन में सभी कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।सभी सदस्यों और विद्यार्थियों ने मॉं की पूजा-अर्चना कर महाप्रसाद भोग ग्रहण किया।भोग में फल और लड्डू और महाप्रसाद में खिचड़ी बैगुनी लेबरा आलू गोभी की सब्जी पूड़ी पापड़ कूल की मीठी चटनी और गुलाबजामुन था ।इस आयोजन में गैर शैक्षणिक कर्मचारियों का विशेष योगदान रहता है। अंत में सभी विद्यार्थियों ने डीजे का आनंद भी उठाया। जानकारी दी भवानीपुर कॉलेज से डॉ वसुंधरा मिश्र ने ।





