कोलकाता | हेरिटेज लॉ कॉलेज ने शुक्रवार, 21 नवंबर, 2025 को स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में बी.ए. एलएलबी.प्रोग्राम (2025–2030) के 11वें बैच के लिए स्टूडेंट्स इंडक्शन प्रोग्राम, कॉनकर्ड 2025 का उद्घाटन सेशन सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस कार्यक्रम में भारत के सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज, माननीय जस्टिस इंदिरा बनर्जी चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुईं। अपने प्रेरणा देने वाले भाषण में, उन्होंने कानूनी पेशे की महानता पर ज़ोर दिया और भविष्य के वकीलों से अपने आगे के सफर में संवैधानिक मूल्यों, तर्क और नैतिक व्यवहार को बनाए रखने का आग्रह किया। मुख्य भाषण राज्य के एडवोकेट जनरल जयंत मित्रा ने दिया। उन्होंने स्टूडेंट्स को कानूनी सेवा में ज़िंदगी भर सीखने, एनालिटिकल सोच और बिना किसी समझौते के ईमानदारी के लिए खुद को समर्पित करने के लिए प्रेरित किया। प्रोग्राम में खास प्रधान अतिथि मिस्टर अमिताभ मित्रा (पार्टनर, सिन्हा एंड कंपनी) और मिस्टर शुभोजीत रॉय (पार्टनर, विक्टर मोसेस एंड कंपनी) भी मौजूद थे, जिन्होंने बदलते लीगल इकोसिस्टम, कोर्टरूम एक्सपीरियंस और स्टूडेंट्स के लिए इंतज़ार कर रहे प्रोफेशनल मौकों पर कीमती बातें शेयर कीं। 11वें आने वाले बैच का स्वागत करते हुए, इंस्टीट्यूशन के प्रिंसिपल, प्रो. एस.एस. चटर्जी ने हेरिटेज लॉ कॉलेज के एकेडमिक एक्सीलेंस, इंडस्ट्री रेडीनेस और कैरेक्टर बिल्डिंग के लिए कमिटमेंट पर ज़ोर दिया। सेशन को हेरिटेज के डायरेक्टर मिस्टर प्रोबीर रॉय, हेरिटेज के सीईओ पी.के. अग्रवाल और हेरिटेज के सीनियर डायरेक्टर-एजुकेशन प्रो. बासब चौधरी ने भी एड्रेस किया। हेरिटेज ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के सीईओ पी.के. अग्रवाल ने कहा, ” कॉनकर्ड 2025 का मकसद विद्यार्थियों को गाइडेंस, एकेडमिक ओरिएंटेशन और लीगल फ्रेटरनिटी के जाने-माने सदस्यों के साथ इंटरेक्शन देना है, क्योंकि वे लीगल एजुकेशन में अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं।” उद्घाटन सत्र एक परिचर्चा व समापन धन्यवाद ज्ञापन से हुआ जिससे नए अकादमिक वर्ष की यादगार शुरुआत हुई।





