कोलकाता । 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर भवानीपुर एडुकेशन सोसाइटी कॉलेज ने कवि नजरूल इस्लाम को अभिनय के माध्यम से स्मरण किया। मुख्य अतिथि के रूप में मेजर जनरल अमर पाल सिंह चहल, एडीजी, एनसीसी निदेशालय डब्ल्यूबी और सिक्किम ने तिरंगा फहराया और इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले फैकल्टी सदस्यों को सम्मानित किया । डॉ वसुंधरा मिश्र ने बताया कि भवानीपुर एजुकेशन सोसायटी कॉलेज के उपाध्यक्ष मिराज डी शाह ने प्रमुख अतिथि का स्वागत किया और शिक्षाविदों को बधाई दी।रेक्टर और डीन प्रो दिलीप शाह, वाइस प्रिंसिपल प्रो मीनाक्षी चतुर्वेदी, रेणुका भट्ट, नलिनी पारेख, उमेश खट्टर, सोहिला भाटिया आदि भारी संख्या में अतिथियों और विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। यह भवानीपुर कॉलेज परिवार के लिए गर्व, देशभक्ति और प्रेरणा का दिन था। इस पावन अवसर पर एनसीसी कैडेट द्वारा झंडे को सलामी मार्च पास्ट और भवानीपुर स्कूल कॉलेज द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। जय हिंद।