Sunday, August 17, 2025
खबर एवं विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें - [email protected]

शुभजिता दुर्गोत्सव 2025 : खूंटी पूजा के साथ पूजा की तैयारी शुरू

भवानीपुर 75 पल्ली की थीम  होगी नटी बिनोदिनी

कोलकाता की सबसे प्रतिष्ठित और सांस्कृतिक रूप से जीवंत पूजा समितियों में से एक भवानीपुर 75 पल्ली ने नेताजी भवन मेट्रो स्टेशन के पास 1/1सी, देवेंद्र घोष रोड स्थित अपने परिसर में  खूंटी पूजा संपन्न करने के साथ अपने 61वें वर्ष के दुर्गा पूजा समारोह के आयोजन की शुरुआत की। इस मौके पर समिति की ओर से इस वर्ष की बहुप्रतीक्षित थीम “बिनोदिनी” का अनावरण किया गया, जो बंगाली रंगमंच की अग्रणी हस्ती, नटी बिनोदिनी को मंडप के आकृति के ज़रिए हमारी ओर से श्रद्धांजलि है, यह थीम उनके साहस, गरिमा और रचनात्मक प्रतिभा का प्रतीक साबित होगा।इस अवसर पर समाज की कई प्रतिष्ठित हस्तियों में सोभनदेब चट्टोपाध्याय (कृषि मंत्री, पश्चिम बंगाल सरकार), कार्तिक बनर्जी (सामाजिक कार्यकर्ता), पापिया सिंह (पार्षद), संदीप रंजन बख्शी (पार्षद), आशिम बसु (पार्षद), काजोरी बनर्जी (पार्षद), देबलीना बिस्वास (पार्षद) के साथ सायन देब चटर्जी (पश्चिम बंगाल तृणमूल युवा कांग्रेस के राज्य सचिव) के अलावा समाज की कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियाँ इसमें शामिल हुए। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सुबीर दास (क्लब सचिव) ने कहा कि इस वर्ष, ‘बिनोदिनी’ को अपनी थीम के रूप में रखते हुए, हम बंगाली रंगमंच की एक विस्मृत हस्ती को श्रद्धांजलि अर्पित करने जा रहे हैं, जिनका जीवन आज भी समाज को नई प्रेरणा देता है। इस आयोजन के जरिए हम अपनी कला, संस्कृति और सामुदायिक जुड़ाव के माध्यम से, हम गरिमा, समानता और स्मृति के बारे में महत्वपूर्ण बातचीत शुरू करने का प्रयास करते हैं।

हाजरा पार्क दुर्गोत्सव कमेटी ने की खूंटी पूजा
जतिन दास पार्क (हाजरा क्रॉसिंग) में स्थित हाजरा पार्क दुर्गोत्सव कमेटी ने को खूंटी पूजा का आयोजन कर शरदकालीन दुर्गापूजा के तैयारियों की शुरुआत की। अपने शानदार पंडाल थीम और प्रभावशाली सामाजिक पहल के लिए मशहूर हाजरा पार्क दुर्गोत्सव कमेटी शहर के प्रसिद्ध दुर्गापूजा कैलेंडर का एक प्रमुख आकर्षण बना हुआ है। इस साल कमेटी 83वें वर्ष में दुर्गोत्सव का आयोजन करने जा रही है, जो अत्याधुनिक प्रयोगों और समावेशिता के साथ अपनी विरासत को कायम रखेगी। इस अवसर पर समाज की कई प्रतिष्ठित हस्तियो में जनाब फिरहाद बॉबी हकीम (कोलकाता के माननीय मेयर), सोवनदेब चट्टोपाध्याय (कृषि मंत्री, पश्चिम बंगाल सरकार), देबाशीष कुमार (विधायक), दर्शना बानिक (अभिनेत्री), कार्तिक बनर्जी (सामाजिक कार्यकर्ता) एवं हाजरा पार्क दुर्गोत्सव समिति के संयुक्त सचिव सायन देब चटर्जी के साथ समाज की कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां इस आयोजन में शामिल थे।

मोहम्मद अली पार्क में खूंटी पूजा

मोहम्मद अली पार्क यूथ एसोसिएशन की ओर से  खूंटी पूजा के साथ शरदकालीन दुर्गापूजा के आयोजन की शुरुआत की गई। एमजी रोड मेट्रो स्टेशन के पास स्थित मोहम्मद अली पार्क में स्थित यूथ एसोसिएशन अपनी अभिनव अवधारणा और उत्सव शैली के लिए शहर की सबसे आकर्षक पूजा में से एक है। यह पूजा विशेष रूप से अपने पंडालों की अनूठी शैली के साथ ही समिति द्वारा पूरे वर्ष किए जाने वाले समाज सेवामूलक कार्यों के लिए प्रसिद्ध है। इस अवसर पर समाज की विभिन्न प्रतिष्ठित हस्तियों में स्मिता बख्शी (पूर्व विधायक), संजय बख्शी (पूर्व विधायक), रेहाना खातून (पार्षद एवं बोरो चेयरमैन), मीना देवी पुरोहित (पार्षद), विजय उपाध्याय (पार्षद) के साथ समाज की कई अन्य प्रतिष्ठित हस्ती इसमें शामिल हुए। खूंटी पूजा के साथ-साथ ढाक की मधुर ध्वनि में मोहम्मद अली पार्क यूथ एसोसिएशन ने समाज की इन विशिष्ट हस्तियों की उपस्थिति में दुर्गा पूजा के आयोजन की शुरुआत की। मोहम्मद अली पार्क यूथ एसोसिएशन इस वर्ष 57वें वर्ष में भव्यता और रचनात्मकता के साथ दुर्गापूजा का आयोजन कर रहा है। समिति ने हमेशा अवधारणा के माध्यम से पंडाल निर्माण, मूर्ति, माहौल, सुरक्षा और सांप्रदायिक सद्भाव जैसे उत्सव में जाने वाली विचार प्रक्रिया में विशिष्टता लाकर सभी समकालीन पूजाओं के बीच अपनी ए अलग जगह बनाने का प्रयास किया है। मोहम्मद अली पार्क यूथ एसोसिएशन पिछले कई वर्षों से दूर्गापूजा के आयोजन में अपनी अत्याधुनिक प्रस्तुति के लिए जाना जाता है। उम्मीद है कि इस साल यह और भी शानदार होगा। मीडिया से बात करते हुए मोहम्मद अली पार्क दुर्गापूजा आयोजन के महासचिव सुरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा, इस वर्ष हमारा उत्सव 57वें वर्ष में प्रवेश कर रहा हैं। खुटी पूजा न केवल उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि भक्ति, रचनात्मकता और एकता पर आधारित विरासत की निरंतरता का भी प्रमाण है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।

शुभजिताhttps://www.shubhjita.com/
शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।
Latest news
Related news