कोलकाता । यूट्यूब चैनल शिव जायसवाल फिल्म प्रोडक्शन की ओर से राजार हाट के चिनार पार्क के पार्वती भवन में हाल ही में “लव या जिहाद” और “कागज का टुकड़ा ” दो हिंदी शॉर्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई। मौके पर फिल्म के निर्देशक व पटकथा लेखक शिव जायसवाल ने कहा कि प्यार करना कोई गुनाह नहीं है ,यह तो ईश्वर का वरदान है लेकिन प्यार और मोहब्बत साजिश का हिस्सा नहीं होनी चाहिए। धर्मनिरपेक्ष देश भारत में अपनी धार्मिक मान्यताओं के साथ जीना सबका मौलिक अधिकार है। बहन बेटियों को लव जिहाद के साजिशों के प्रति जागरूक करती शॉर्ट फिल्म बनाई है । फिल्म की शूटिंग कोलकाता में हुई है और कोलकाता के जाने माने कलाकारों ने इस फिल्म में अभिनय किया है। भोजपुरी गायिका व अभिनेत्री प्रतिभा सिंह, ए पी आकाश ,अलकरिया हाशमी, डॉ अभिज्ञात ,स्मिथ सिंह, चंदन यादव, संजीव रॉय,सुनील यादव ,निशांत सिंह ,रणधीर साव,राकेश सिंह व शिव जायसवाल ने अभिनय किया। फिल्म की अवधि 25 मिनट है। वहीं दूसरी फिल्म “कागज का टुकड़ा” भी शिव जायसवाल के ही निर्देशन में बनी है । इस फिल्म में एक बूढ़ी महिला के जीवन के घटनाक्रम को दिखाया गया है । । फिल्म में अभिनय करने वाले कलाकार है दादी की भूमिका में सोमा नहा, रघुनंदन जायसवाल की भूमिका में कृष्णा साव,डाकिए की भूमिका में निशांत सिंह और पोस्ट मास्टर की भूमिका में शिव जायसवाल ने जीवन अभिनय किया। कैमरा और एडिटिंग निशांत सिंह ने की है।