वुरा के ब्रांड अम्बास्डर बने
कोलकाता । बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली भारत को चैंपियंस टॉफी के मजबूत दावेदारों में से एक मानते हैं। गांगुली का मानना है कि आज भारत एक मजबूत टीम है और पाकिस्तान को बहुत अच्छा खेल दिखाना होगा। एक संवाददाता सम्मेलन में क्रिकेट, चैंपियंस ट्रॉफी और वर्तमान भारतीय टीम पर बातें करते हुए गांगुली ने पाकिस्तान में खेलने की अपनी यादें भी ताजा कीं । उन्होंने कहा कि 1996, 2004, 2007 में पाकिस्तान जाकर खेलना एक यादगार अनुभव रहा है। उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ बहुत से मैच खेल चुका हूँ। बहुत से विश्व कप में खेल चुका हूँ। 1996 में इंडिपेंडेंस कप फाइनल जहां मैंने शतक बनाया था। 2004 में बतौर कप्तान मेरी पहली सीरीज पाकिस्तान के साथ थी जहां हमने टेस्ट में पाकिस्तान को हराया था । क्रिकेट को लेकर पाकिस्तान के साथ बहुत सी अच्छी यादें जुड़ी हैं। जावेद मियांदाद के छक्के मैंने देखे हैं और उसके बाद भारतीय टीम में वह बदलाव भी देखा है, जिसके बाद वह ऐसी टीम बनी जिसने पाकिस्तान को हर प्रारूप में हराया है। उन्होंने कहा, ‘भारत सीमित ओवरों की बेहद मजबूत टीम है। पाकिस्तान के खिलाफ उसके रिकॉर्ड से पता चलता है कि भारत ने लंबे समय से उसे पर दबदबा बना रखा है। भारत न सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ जीत का प्रबल दावेदार है बल्कि वह टूर्नामेंट जीतने का भी प्रबल दावेदार है।’
आज के समय में 15 -20 साल की बात करें तो यह मुकाबले काफी एकतरफा हो गये हैं और यह मैं पूरे आदर के साथ कह रहा हूँ कि भारतीय टीम आगे बहुत आगे निकल चुकी है। पाकिस्तान को भारत को हराने के लिए बहुत अच्छा खेलना पड़ेगा । मैं भारत को चैंपियंस टॅाफी की टीम नहीं बल्कि ट्रॉफी के मजबूत दावेदार के रूप में देखता हूँ।
चैंपियंस ट्रॉफी के चार दावेदार मेरी नजर में न्यूजीलैंड, जिसने पाकिस्तान को हराया है। अगर भारत पाकिस्तान को हरा देता है तो सम्भवतः पाकिस्तान मुकाबले से बाहर हो जाएगा तो मैं भारत और न्यूजीलैंड को एक ग्रुप से दावेदार के रूप में देख रहा हूँ ।
दूसरे ग्रुप में इंग्लैंड, दक्षिण अंफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान हैं। ऑस्ट्रेलिया को लेकर जरा सा चिंतित हूं क्योंकि पैंट कमिंस नहीं हैं, मिचेश स्टार्क नहीं हैं। तीन तेज गेंदबाज नहीं हैं और पाकिस्तान में फ्लैट पिच पर गेंदबाजी करनी होगी। दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में कोई दो टीम । सम्भवतः भारत और न्यूजीलैंड अंतिम दो टीमें फाइनल के लिए हो सकती हैं। ‘भारत बहुत मजबूत टीम है विशेष कर बल्लेबाजी में। पंत बहुत अच्छा खिलाड़ी है लेकिन राहुल का वनडे में शानदार रिकॉर्ड है। इसलिए मुझे लगता है कि गौतम गंभीर राहुल का समर्थन कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इन दोनों में से किसी एक का चयन करना बेहद मुश्किल काम है क्योंकि दोनों ही बेजोड़ खिलाड़ी हैं।’
भारत प्रतिभाओं से भरा पड़ा है। कोई भी अच्छा खेल सकता है। चयनकर्ता और कोच चुनने के लिए स्वतंत्र हैं। भारत के पास एक नहीं पांच शुभमन गिल हैं जो अच्छा खेल सकते हैं। जडेजा, हार्दिक पांडया, सूर्यकुमार यादव हैं। भारत एक मजबूत टीम है। अभिषेक शर्मा अच्छे खिलाड़ी हैं । गांगुली ने इसके साथ ही उम्मीद जताई कि विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा जल्द ही वनडे क्रिकेट में डेब्यू करेंगे। उन्होंने कहा, ‘अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में जिस तरह से बल्लेबाजी की वह बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए अविश्वसनीय थी। इसका कोई कारण नजर नहीं आता कि वह वनडे क्रिकेट नहीं खेल सकता है।अभिषेक शर्मा जैसा बल्लेबाज दुनिया की किसी भी टीम में जगह बना सकता है।’दुबई में स्पीनर की जरूरत है तो मोहम्मद शमी, हार्दिक पांडया, कुलदीप फ्लैट पिच पर अच्छा करेंगे।
बॉक्स
18-20 महीने में बंगाल में तीसरा स्टील प्लांट शुरू हो जाएगा
कोलकाता । सौरव गांगुली की तीसरी फैक्ट्री पश्चिम मेदिनीपुर जिले में लगाई जा रही है। 0.8 मिलियन टन प्रति वर्ष क्षमता वाले इस स्टील प्लांट की अनुमानित लागत 2500 करोड़ रुपये है। गांगुली ने कहा कि हम तीसरा स्टील प्लांट लगा रहे हैं। दिक्कत यह है कि सबको उम्मीद है कि स्टील प्लांट दो महीने में बनकर तैयार हो जाएगा पर ऐसा तो होता नहीं है। एक फैक्ट्री बनाने में समय लगेगा। उम्मीद है कि अगले 18-20 महीने में उत्पादन शुरू हो जाएगा। 2007 से ही हमारे दो प्लांट हैं जिनमें से एक आसनसोल में और दूसरा पटना में है। यह तीसरा और सबसे बड़ा प्लांट है जिसके लिए बहुत सी चीजों पर अनापत्ति प्रमाणपत्र और मंजूरी लेनी पड़ेगी। हमारे दो प्लांट में 10 हजार लोगों को काम मिला है और बहुत से और लोगों को रोजगार मिलेगा। वुरा से पश्चिम बंगाल को भी फायदा होगा।अहमदाबाद में भी वुरा के प्लांट हैं। वूरा के निदेशक अमित चौधरी ने कहा, “दादा के इस ब्रांड में शामिल होने से न केवल हमारे ब्रांड की मार्केट में उपस्थिति मजबूत होगी, वुरा एक वैश्विक अग्रणी कंपनी है निर्माण रसायनों का निर्माण करती है, जिसमें टाइल और पत्थर के चिपकने वाले, स्टोन केयर सीलर और क्लीनर, विशेष वॉटरप्रूफिंग और आईएसओ, आईएन और ईएन गुणवत्ता मानकों के अनुसार विश्व स्तरीय जर्मन तकनीक के साथ तैयार किए गए विभिन्न निर्माण रसायन शामिल हैं।