नयी दिल्ली । योग गुरु बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही और नौ महीनों के अपने वित्तीय नतीजे घोषित किए हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही राजस्व कमाया है। ईबीइटडा में भी साल-दर-साल 48.79% की बढ़ोतरी देखी गई। हालांकि, मांग में कमी और महंगाई के दबाव के कारण एफएमसीजी सेक्टर में चुनौतियां भी रहीं। कंपनी ने अपने होम एंड पर्सनल केयर बिजनेस को पूरी तरह से इंटीग्रेट कर लिया है। एमएमसीजी कंपनी के रूप में वह अपनी स्थिति मजबूत कर रही है। तेल पाम के बागानों का क्षेत्रफल भी बढ़ा है।पतंजलि फूड्स का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 71.29 फीसदी बढ़कर 370.93 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 216.54 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। चालू वित्त वर्ष अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 9,103.13 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,910.70 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी का खर्च बढ़कर 8,652.53 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 7,651.51 करोड़ रुपये था।