कोलकाता । भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज ने सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य पर 70 शिक्षकों को सम्मानित किया। सरस्वती सम्मान पीएचडी, पुस्तक लेखन,यूजीसी स्वीकृत जर्नल में प्रकाशित लेख आलेखों के आधार पर ये सम्मान दिया जाता है।सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं को शॉल, उपहार और धनराशि प्रदान कर शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों को प्रोत्साहन दिया जाता है। प्रो दिलीप शाह ने अपने वक्तव्य में कहा कि अधिक से अधिक शोध करने के लिए भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज प्रयासरत है। इस अवसर पर भवानीपुर कॉलेज के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सरस्वती मूर्ति की पूजा की ।कॉलेज के मैनेजमेंट पदाधिकारियों में अध्यक्ष श्री रजनीकांत दानी सपत्नीक, नलिनी पारेख, रेणुका भट्ट, बुलबुल शाह, जीतू भाई, सोहिला भाटियाकी उपस्थिति रही। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने ने श्लोक, शंख और सर्वश्रेष्ठ परिधान प्रतियोगिता में भाग लिया।सभी विजेताओं को रेक्टर और डीन प्रो दिलीप शाह बुलबुल भाई जीतू भाई ने सम्मानित किया। इस अवसर पर पुस्तक का लोकार्पण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। डॉ वसुंधरा मिश्र ने बताया कि माँ सरस्वती की आराधना पूजा आरती करने के पश्चात फल लड्डू और चरणामृत लिया, सभी ने महाप्रसाद खिचड़ी बेगुनी पायस सब्जियां पूड़ी और कूल की चटनी रसगुल्ला ग्रहण किया । प्रति वर्ष यह आयोजन कॉलेज के गैरशैक्षणिक कर्मचारियों द्वारा संपन्न किया जाता है । भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी। रेक्टर प्रो दिलीप शाह ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों के महत्वपूर्ण योगदान पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की जानकारी दी डॉ वसुंधरा मिश्र ने ।