कोलकाता । कोलकाता के खिदिरपुर के बाबूबाजार स्थित जवाहरलाल नेहरू विद्यापीठ (बॉयज़) हाई स्कूल में इस वर्ष 76वाँ गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम और भव्य तरीके से मनाया गया। रविवार, 26 जनवरी को सुबह 9 : 30 बजे मुख्य अतिथि शक्ति पाल के द्वारा ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में भीमल राम उपस्थित थे। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र, शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं गैर शिक्षणकर्मी उपस्थित थे। विद्यालय की प्रधानाध्यपिका मधुरिमा चंद्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए गणतंत्र और संविधान का महत्व बतलाया। उन्होंने छात्रों में देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की भावना का संचार करते हुए देश के लिए अपना जीवन बलिदान देने वाले देशभक्तों के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसे देखकर सभी देशप्रेम की भावना में भावविभोर हो गए। छात्रों ने देशभक्ति के गीत बड़े ही मनमोहक अंदाज में प्रस्तुत किए। इन सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी और अभ्यास मो. इब्राहिम और सुमन कुमार दास ने करवाया था। गणतंत्र दिवस के इस आयोजन का कुशलतापूर्वक संचालन द्वारा नितेश्वर चौधरी ने सभी का दिल जीत लिया। इस आयोजन को सफल बनाने में कौशिक साधुखाँ, राजेंद्र रजक, राजेश कुमार शर्मा, गिरिजेश शर्मा, विनोद यादव, सुनीता राउत, समीना हसन, सुमन राम, संतोषी गौड़, बब्लू सिंह आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।