बर्दवान/पानागढ़ । पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान की एक होनहार और तेज छात्रा ने विदेश में जाकर अपनी मेधा का प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीत कर बर्दवान समेत बंगाल का नाम रोशन किया है। बर्दवान म्युनिसिपल गर्ल्स की आठवीं कक्षा की छात्रा अद्रिजा मंडल ने हाल ही में कोलंबिया न्यूयॉर्क में गणित विषय पर दुनिया के प्रतिभाशाली छात्रों को लेकर आयोजित प्रतियोगिता में पूरे भारत से महज तीन विद्यार्थियों में बर्दवान की छात्रा अद्रिजा मंडल ने कांस्य पदक जीता है। गणित प्रतियोगिता में भाग लेकर अद्रिजा मंडल ने अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। बताया जाता है की दुनिया भर के गणित में मेधावी छात्र छात्राओं को लेकर यह विश्व प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। यह प्रतियोगिता 14 जुलाई से 18 जुलाई तक कोलंबिया न्यूयॉर्क में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में भारत से महज तीन विद्यार्थी ही पहुंचे थे जिनमे पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान म्युनिसिपल गर्ल्स की आठवीं कक्षा की छात्रा अद्रिजा मंडल भी थी। इस मेधावी छात्रा ने कई चरणों में अपने प्रतिद्वंदियों को पराजित कर आगे बढ़ी। बताया जाता है की छात्रा अद्रिजा मंडल को गणित में उनकी योग्यता के लिए कोलंबिया न्यूयॉर्क में आयोजित समारोह में कोलंबिया विश्वविद्यालय द्वारा एक प्रमाण पत्र और कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में छात्रा के पिता अरुण मंडल और मां विजयलक्ष्मी मंडल सहित दुनिया के विभिन्न हिस्सों से छात्रों के माता-पिता शामिल हुए है। अद्रिजा मंडल बताती है की वह भविष्य में गणित को लेकर ही शोध करेंगी.