कोलकाता । बिस्क फार्म देश के अग्रणी बिस्किट और बेकरी ब्रांड ने दो नई पेशकश – ‘ईट फिट डाइजेस्टिव’ और ‘ईट फिट आटा मेरी’ लॉन्च कर अपने ‘ईट फिट’ पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। ये नए उत्पाद, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक शहरी उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं, जो पौष्टिक और अपने लिए सोच-समझकर विकल्प चुनना पसंद करते हैं। बिस्क फार्म प्राकृतिक सामग्री, बिना चीनी और पोषक तत्वों से भरपूर विकल्पों पर ज़ोर देते हुए, बाज़ार में स्वास्थ्यवर्धक विकल्पों की बढ़ती मांग को पूरा कर रहा है। इन बिस्किट में फाइबर, विटामिन और खनिज होता है, ये पाचन के लिहाज़ से अच्छे होते हैं और ये निरंतर ऊर्जा प्रदान कर सकते हैं। ‘ईट फिट डाइजेस्टिव’ बिस्किट अपनी उच्च डाइटरी फाइबर सामग्री के लिए जाने जाते हैं और पूरी तरह से 100% आटे (गेहूं के आटे) से बने होते हैं, जिसमें कोई अतिरिक्त चीनी नहीं होती और ट्रांस-फैट बिलकुल नहीं होता है। ये बिस्किट ग्राहकों को संतुष्टि और चिंता-मुक्त होकर खाने का अनुभव प्रदान करते हैं। नए ‘ईट फिट आटा मेरी’ बिस्किट भी गेहूं के आटे से बने हैं, जो कुरकुरे और स्वादिष्ट दोनों हैं। ये बिस्किट हल्के-फुल्के नाश्ते जैसे हैं और उन आधुनिक उपभोक्ताओं के चाय-नाश्ते के लिए उपयुक्त हैं, जो अपने दैनिक आहार में स्वस्थ विकल्पों को प्राथमिकता देते हैं। बिस्क फार्म के प्रबंध निदेशक विजय कुमार सिंह ने कहा कि बिस्क फार्म में, हम अपने उपभोक्ताओं को उनके स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती की आकांक्षाओं के अनुरूप संपूर्ण और पौष्टिक विकल्प प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ‘ईट फिट डाइजेस्टिव बिस्किट’ और ‘ईट फिट आटा मेरी बिस्किट’ के लॉन्च के साथ, हमारा लक्ष्य है, स्वस्थ नाश्ते के विकल्पों की बढ़ती मांग को पूरा करना और साथ ही वही बढ़िया स्वाद और गुणवत्ता प्रदान करना जिसके लिए बिस्क फार्म मशहूर है। नए ‘ईट फिट आटा मेरी’ बिस्किट 300 ग्राम के पैक में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 45 रुपये है, जबकि ‘ईट फिट डाइजेस्टिव’ बिस्किट 175 ग्राम और 59 ग्राम के पैक में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 30 रुपये और 10 रुपये है। ये उत्पाद अब सभी प्रमुख खुदरा स्टोर पर उपलब्ध हैं।