कोलकाता : सोमवार को अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय हो गया है। महानगर कोलकाता भी इससे परे नहीं है। राम मंदिर और भगवान श्रीराम में आस्था रखने वाला हर एक व्यक्ति अपनी-अपनी भावना के अनुसार अपनी भक्ति को प्रकट कर रहा है। कोलकाता शहर में भी राम मंदिर को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। इसी उत्साह की झलक राजारहाट स्थित यूनीवर्ल्ड सिटी में देखने को मिली। यहाँ नीता मिश्रा, शाएला मिश्रा, नम्रता महराना और शगुन सिंह ने मिलकर राम मंदिर की एक भव्य रंगोली बनाई है। रंगोली की खूबसूरती ऐसी है कि एक बार जिसकी नज़र इस पर पड़ रही है, उसकी नज़र हटने को तैयार नहीं है।
नीता मिश्रा ने बताया कि उनकी योजना थी कि यह रंगोली 21 जनवरी को ही पूरी कर ली जाए ताकि 22 जनवरी को जब प्रभात फेरी होगी तब हर किसी को यह रंगोली दिखे। उन्होंने कहा कि रंगोली को बनाते हुए उन्हें जितनी खुशी हुई, उम्मीद है कि उतनी ही खुशी रंगोली देखने वाले लोगों को भी होगी। नीता ने यह भी बताया कि इस रंगोली को पूरा करने में शाएला, शगुन और नम्रता ने उनका पूरा साथ दिया है, तभी जाकर 3 घंटे में यह भव्य रंगोली बन पाई है। उन्होंने कहा कि सोमवार को 500 दीयों से इस रंगोली को सजाकर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाया जाएगा।