भारत फिर उठ खड़ा हुआ है

शुभांगी उपाध्याय

शक्ति संचित कर पुनः
पहुँच गया है चांद तक
भारत फिर उठ खड़ा हुआ है,
अपना सीना तान कर।

उदित हुआ है भाग्य देश का,
बेटियाँ भी शान बढ़ा रही,
स्वर्ण, चांदी और कांस्य जीत कर,
देश का मान बढ़ा रही

बेटों के भी क्या कहने,
दुश्मन से हर बाजी जीत रहे,
यदि देश पर आंच भी आए,
तो घर में घुसकर पीट रहे

पर हृदय के किसी कोने में,
तपती आग का गोला है,
पूर्वजों से हुई भूल को,
भरतवंशी कभी न भूला है

अब भी चीखें गूंज रही हैं
राखों में, शमशानों में,
बांट दिया निज माता को ही,
सत्ता के मतवालों ने,

हुईं थी खण्डित सती भी कभी,
पुनर्जन्म फिर पाया था,
महिषासुर मर्दन करके,
माँ ने जग को जगाया था

खण्ड विखण्ड इस पुण्यभूमि को,
फिर से अखण्ड बनना होगा,
हे भारत की संतति,
तुमको भी अब जगना होगा।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।