कोलकाता । शिक्षा सभी की जरूरत है और बच्चों को एक अच्छा नागरिक बनाने की बुनियाद है । इसके लिए ऐसी शिक्षा चाहिए जो सबकी पहुँच के भीतर हो । कोलकाता के टॉलीगंज में ऐसा ही स्कूल है जहाँ जरूरतमंद बच्चों को 11 रुपये मासिक फीस लेकर पढ़ाया जा रहा है । चौंकिए मत, हम सच कह रहे हैं । दरअसल, कोलकाता की बेस्ट फ्रेंड्ज सोसायटी टॉलीगंज द बेसिक फंडा नामक स्कूल के साथ ऐसा ही स्कूल चला रही है जहाँ एक या दो नहीं, 11 गतिविधियाँ बच्चों को सिखायी जा रही हैं । एगारो टाका पाठशाला नामक इस स्कूल में बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट, बेकिंग, योग, बेसिक कम्प्यूटर, स्टोरी टेलिग, अंग्रेजी बोलना, पर्सनल ग्रूमिंग प्रशिक्षित मेंटर्स द्वारा सिखायी जा रही है । स्कूल में आत्मरक्षा के तरीके सिखाने की भी योजना है । द बेसिक फंडा की संस्थापक प्रिंसिपल सीमा बाहरी ने कहा कि टॉलीगंज स्कूल का प्रथम केन्द्र यानी सेंटर है जो कि बेस्ट फ्रेंड्ज सोसायटी के सहगोय से स्थानीय सहयोगियों, वॉलेंटियर्स, क्लब एवं सेंटर की साझीदारी में चलाया जा रहा है । सीमा बाहरी बेस्ट फ्रेंड्ज क्लब की नियुक्त चेयरपर्सव भी हैं । एगारो टाका पाठशाला सप्तांहांत गतिविधि केन्द्र है जो टॉलीगंज इलाके के हरिदेवपुर में है ।