उद्योगों को प्रोत्साहित करने वाला एवं आम जनता के लिए राहत लाने वाला है बजट

कोलकाता । उद्योग जगत ने केंद्रीय वित्त मंत्री डॉक्टर निर्मला सीतारमण द्वारा बुधवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पेश किए गए आर्थिक बजट पर उत्साहवर्द्धक प्रतिक्रिया दी है और इसे विकासोन्मुखी बजट बताया है । आइए जानते हैं कि बजट 2023 को लेकर क्या कहते हैं उद्योग जगत के धुरंधर और विद्वत जन –

सीएस (डॉ.) एडवोकेट ममता बिनानी (पूर्व अध्यक्ष, आईसीएसआई और एमएसएमई डेवलपमेंट फोरम, पश्चिम बंगाल की वर्तमान अध्यक्ष) 

एमएसएमई भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए विकास उत्प्रेरक हैं। केंद्र सरकार ने इस बजट के साथ न केवल एमएसएमई क्षेत्र को सभी प्रकार के समर्थन और इसे सुरक्षा प्रदान करने के लिए न सिर्फ बहुत अच्छा काम किया है, बल्कि इससे जुड़े व्यवसायों के विस्तार का मार्ग भी प्रशस्त किया है। एंटिटी डिजिलॉकर की स्थापना, 6,000 करोड़ रुपये के लक्षित निवेश के साथ पीएम मत्स्य सम्पदा योजना की एक नई उप-योजना शुरू करना और एमएसएमई के लिए ई-कॉमर्स की सुविधा प्रदान करना प्रशंसनीय है। यह बिल्कुल नए तरीके का बजट है, जो 1 अप्रैल, 2023 को प्रभावी होगा। इस क्षेत्र में 9,000 करोड़ रुपये के बूस्ट राशि प्रदान करने के लिए सरकार की सोच को धन्यवाद। इन नीतियों और योजनाओं के माध्यम से एमएसएमई न केवल “मेक इन इंडिया” बल्कि “मेक फॉर द वर्ल्ड” में भी योगदान देंगे, जैसा कि बजट में भी इसकी कल्पना की गई है।

नीलेश शाह ( प्रबंध निदेशक , कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी)


“यह बजट बाहुबली बजट है। एक तीर से कई निशाने साधे गये हैं। वित्तीय विवेक को घाटा कम करते हुए वित्त वर्ष 26 तक राह निर्धारित कर दी गयी है । कर में कटौती करने से खपत बढ़ेगी, निवेश को प्रोत्साहित किया गया है। आँकड़े वास्तविक, प्रतिबद्धता एवं विश्वसनीयता बढ़ाने वाले हैं ।बजट में संपत्ति के मुद्रीकरण पर अधिक ध्यान केंद्रित किया जा सकता था लेकिन बाजार की स्थितियों पर यह निर्भर करता है । सही मायनों में यह एक बाहुबली बजट है ।

दीपक अग्रवाल (सीआईओ-डेट, कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी)


केन्द्रीय वित्त मंत्री पूंजीगत व्यय में 33% की वृद्धि के साथ-साथ राजकोषीय घाटे को 6.4% से 5.9% तक कम करने का एक अच्छा संतुलन बनाने में सक्षम रही हैं। यह कदम भारतीय अर्थव्यवस्था को और अधिक लचीला बनाने में योगदान देगा। पूंजीगत व्यय में निवेश से मध्यम अवधि में उत्पादकता में वृद्धि होगी और मुद्रास्फीति को संरचनात्मक रूप से नीचे लाने में मदद मिलेगी। बजट 2023 नॉमिनल जीडीपी विकास दर और राजस्व वृद्धि अनुमान विश्वसनीय हैं।”

महेश बालासुब्रमण्यन (प्रबंध निदेशक, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड)


बजट जनता की उम्मीदों के अनुरूप है और इसने भारत की विकास गाथा को मजबूत करने की दिशा में प्रमुख फोकस क्षेत्रों पर सही गति दी है। राजकोषीय विवेक का पालन करने और एक स्पष्ट रोड मैप तैयार करने से लेकर वित्त वर्ष 26 तक सकल घरेलू उत्पाद के 4.5% तक राजकोषीय घाटे के लिए, 10 ट्रिलियन रुपये के कैपेक्स परिव्यय पर जोर, हरित विकास पर ध्यान, 20 ट्रिलियन रुपये का कृषि ऋण, बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए ग्रामीण और सामाजिक क्षेत्र, व्यापार करने में आसानी के लिए पहल 39,000 कानूनों को कम और समेकित करके और व्यक्तिगत आयकर में राहत देकर, बजट भारत के लिए सही प्रोत्साहन प्रदान करता है क्योंकि यह वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के बीच अपनी स्थिति को मजबूत करता है। बजट उपभोक्ताओं के लिए भी अच्छा रहा है, खासकर मध्यम वर्ग जो खर्च को बढ़ाने में मदद करेगा , बढ़ती खपत और मांग इस प्रकार समग्र अर्थव्यवस्था की मदद करती है।”

सुरेश अग्रवाल (एमडी और सीईओ, कोटक महिंद्रा जनरल इंश्योरेंस कंपनी )

 

“मध्यम वर्ग की अपेक्षाओं से एक पायदान ऊपर, बजट में महिलाओं और युवाओं पर विशेष जोर दिया गया है जो इसे वास्तव में नागरिक केंद्रित बनाता है। सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख बने रहने के लिए दुनिया में अर्थव्यवस्था, यह आयकर छूट के माध्यम से करदाताओं की क्रय शक्ति में सुधार करने, प्रत्यक्ष करदाताओं के लिए बढ़ी हुई शिकायत निवारण तंत्र और निवेश पर पूंजीगत लाभ से पूंजीगत कटौती के माध्यम से सरकार की मंशा को प्रदर्शित करता है, जबकि मुद्रास्फीति को संबोधित करने के लिए समग्र रूप से विवेकपूर्ण है। घरेलू उद्योगों का समर्थन करने के लिए कई पहलों के साथ, बजट वैश्विक मंदी के बीच भारत को एक लचीली स्थिति में रखने के लिए सकारात्मक भावनाओं को निर्धारित करता है।”

ए.के. पांडेय (वरिष्ठ शिक्षक, श्री जैन विद्यालय) 

बहुत बढ़िया बजट है । सरकार ने न सिर्फ कैपेक्स को बढ़ाकर 10 लाख करोड़ किया बल्कि राजकोषीय घाटा भी संतुलित रखा । आयकरदाताओं के लिए कर सीमा में छूट एक बड़ी राहत है और पूंजीबाजार के लिए कुछ भी नहीं है । मसलन अगर एक व्यक्ति की आय 7.10 लाख रुपये सालाना है तो कर कुल 26000 रुपये है मगर आय 7 लाख से कम है तो कर नहीं लगेगा ।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।