प्रदर्शित हुई बांग्लादेशी फिल्म ‘हवा’

कोलकाता । लोकप्रिय बांग्लादेशी अभिनेता चंचल चौधरी ने अपनी फिल्म ‘हवा’ के बांग्लादेश की ओर से ऑस्कर के लिए के आधिकारिक प्रविष्टि बनने के बीच भारत और बांग्लादेश के बीच मुक्त कलात्मक आदान- प्रदान पर जोर दिया। । चौधरी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि ‘विजय दिवस’ पर शुक्रवार से पश्चिम बंगाल के सिनेमाघरों में -‘हवा’ प्रदर्शित की गयी । 1971 में पाकिस्तान पर भारत की जीत के तौर पर विजय दिवस मनाया जाता है। इस युद्ध के फलस्वरूप बांग्लादेश अस्तित्व में आया था जो पूर्वी पाकिस्तान के तौर पर पाकिस्तान का हिस्सा था। चौधरी ने कहा, ‘‘ हमारी फिल्में कोलकाता के सिनेमाघरों में नहीं दिखायी जा सकती हैं, आपकी फिल्में ढाका के सिनेमाघरों में नहीं दिखायी जा सकती हैं। जब जिंसों का व्यापारिक विनिमय आसान बनाया गया है और साहित्यिक विनिमय बढ़ गया है, तब बांग्लादेश और भारत में बनने वाली फीचर फिल्मों के साथ ऐसा क्यों नहीं हो सकता है?’’

चौधरी को अतीत में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का बांग्लादेश का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है। उनकी हाल की फिल्म ‘हवा’ मछुआरों के एक समूह की कहानी है जिसके जाल में गहरे समुद्र में एक सुंदर महिला आ जाती है। चौधरी 28 वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता पहुँचे थे ।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।