पीसी चंद्रा ग्रुप का 9वां जहर लाल चंद्र मेरिट स्कॉलरशिप प्रोग्राम

कोलकाता । पी.सी. चंद्रा ग्रुप ने पश्चिम बंगाल के 23 जिलों के 51 माध्यमिक परीक्षा 2022 जिला टॉपर्स को छात्रवृत्ति प्रदान की । इस पहल के 9वें वर्ष को चिह्नित करते हुए, उनके जहर लाल चंद्र मेरिट स्कॉलरशिप प्रोग्राम के एक भाग के रूप में किया गया था। बंगाल से छात्रवृत्ति पाने वाले प्रत्येक मेधावी विद्यार्थी को 50 हजार रुपये दिये गये । बोस इंस्टीट्यूट के अदाकमिक परिसर के निदेशक प्रो. (डॉ.) उदय बंद्योपाध्याय निदेशक, आईआईईएसटी शिवपुर के निदेशक प्रो. (डॉ.) पार्थसारथी चक्रवर्ती, पी.सी. चंद्रा ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक अरुण कुमार चंद्रा, पी. सी. चंद्रा ज्वेलर्स के प्रबन्ध निदेशक उदय कुमार चंद्रा, प्रबंध निदेशक इस अवसर पर उपस्थित थे। वर्ष 2014 में समूह के 75वें स्थापना दिवस पर पहले छात्रवृत्ति समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उपस्थित थीं। छात्रवृत्ति का उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर शिक्षा का प्रसार करना है। इस अवसर पर पी.सी. चन्द्रा ज्वेलर्स के प्रबन्ध निदेशक उदय कुमार चन्द्रा ने कहा कि छात्रवृत्ति पीसी चंद्रा समूह के सह-संस्थापक श्री जहर लाल चंद्रा की स्मृति में है। जहर लाल चंद्र मेरिट स्कॉलरशिप शिक्षा को प्रोत्साहित करने और छात्रों को उनकी शैक्षणिक और करियर की आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद करने के लिए प्रेरणा और पहचान प्रदान करने का हमारा तरीका है। समूह को लगता है कि हमारी ओर से यह विनम्र योगदान पश्चिम बंगाल राज्य के हजारों छात्रों को अपनी पढ़ाई और अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित करेगा। हम आशा करते हैं कि इससे उनके भविष्य के प्रयासों में बड़ा अंतर आएगा और उन्हें जीवन में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।”

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।