कोलकाता । सुशीला बिड़ला गर्ल्स स्कूल द्वारा हाल ही में टेड एक्स प्लेटफॉर्म पर टेड टॉक आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने विभाजित समाज से जुड़े अलग – अलग विषयों पर अपने विचार रखे तथा अनुभव साझा किए। पश्चिम बंगाल सरकार में सुन्दरवन मामलों के अतिरिक्त मुख्य सचिव अत्रि भट्टाचार्य ने लोकतंत्र में बहुलवाद, उद्यमी स्वाति गौतम ने कार्यस्थलों में लैंगिक असमानता, रंगमचकर्मी सोहिनी सेनगुप्ता ने पर्फॉमिंग आर्ट्स में उम्र का प्रभाव, स्पेशल एडुकेटर डॉ. रीना सेन ने एबिलिज्म इन इंडियन एडुकेशन, पत्रकार कौन्तेय सिन्हा ने सामाजिक जुड़ा और मानसिक तौर पर अलगाव पर चर्चा की । इस अवसर पर सुशीला बिड़ला गर्ल्स स्कूल की निदेशक एवं शिक्षाविद् शर्मिला बोस ने विचार रखे। इस कार्यक्रम को आभासी माध्यम से भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं अभिभावकों ने देखा।