केओपीटी ने 30 वर्ष के लिए बढ़ाई लीज

कोलकाता । व्यावसायिक सुगमता की दृष्टि से लंबी लीज महत्वपूर्ण है। केओपीटी ने लीज 30 साल के लिए बढ़ा दी है। मर्चेन्ट्स चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित परिचर्चा को सम्बोधित करते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट के चेयरमैन विनीत कुमार ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट ने आधारभूत संरचना परियोजनाओं में पीपीपी मॉडल पहले से अपना लिया है। हल्दिया में 1 करोड़ और और एक निजी समूह के साथ 250 करोड़ की परियोजना है। कोलकाता से बांग्लादेश होते हुए उत्तर -पूर्व एशिया तक के कार्गो यातायात के लिए ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा हुआ है। भारत सरकार बांग्लादेश से इसे लेकर समझौता करेगी। 32 में से 24 किमी की पोर्ट के पास की सड़क फिर से निर्मित की गयी है। स्वागत भाषण में एमसीसीआई के अध्यक्ष ऋषभ कोठारी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर लॉजिस्टिक सम्बन्धी नीतियाँ सम्पर्क को बढ़ाने वाली और परिवहन से सम्बन्धित चुनौतियों के समाधान पर बात करती हैं। धन्यवाद ज्ञापन एमसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष विशाल झांझरिया ने किया।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।