मीठी बतियां

श्वेता गुप्ता

मीठे प्यारे बोल है तेरे,
छोटी-छोटी अखियां।

प्यारी सी मुस्कान है तेरी,
करती, मुझ संग बतियां।

तुझ संग मेरी आस है बड़ी,
तू, मेरे सपनों की लड़ीयां।

थकान मेरी सब दूर हो जाती,
जब तू थामें मेरी उंगलियां।

आज के इस पावन दिन में,
जलाओ मैं तेरे लिए मोमबत्तियां।

तुझ संग जिऊं मैं अपना बचपन,
तुझ संग मेरी जीवन की सारी खुशियां।

तेरे मासूम सवालों से कभी-कभी,
भर जाती है मेरी अखियां।

तेरे आने से मेरे जीवन में,
बढ़ गई है गहराइयां।

भोले भंडारी के आशीर्वाद से,
तुझे मिले जीवन में सारी कामियाबियां।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।