कोलकाता । भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज के विद्यार्थियों ने कॉलेज की पुननिर्मित आधुनिक कैंटीन में ओपन माइक कार्यक्रम में गीत, संगीत, गज़ल, शायरी और कविताओं का भरपूर आनंद लिया। यह कॉलेज में प्रथम बार है जहाँ कैंटीन में विद्यार्थियों ने अपनी भावनाओं का आदान-प्रदान किया गया । प्रो दिलीप शाह ने सभी विभागों के विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की और चाय पर एक कविता सुनाई। पूरी कैंटीन में विद्यार्थियों ने फुड स्नेक्स चाय छाछ कॉफी पेस्ट्री कचौडी सब्जी आदि विभिन्न खाने-पीने की वस्तुओं को खाते हुए गीत, कविता और शायरी सुनी। कॉमर्स, पोलिटिकल साइंस, विज्ञान, अंग्रेजी आदि सभी विभागों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। गीटार पर देवांग नागर और प्रियांशु दत्ता ने अपने गीतों से सभी का मन मोह लिया। आतिका खान ने ओपन माइक का संचालन किया और संयोजन मोहम्मद शाकिर हुसैन का रहा ।हर्ष केसरी, भावना जगनानी, मसूद आतिफ, अंशु अग्रवाल, मोहम्मद फरहान अहमद, प्रियांशु शर्मा, संस्कार केसरी, अब्दुल रज्जाक, कौशल कुमार सिंह, साहिल लखमानी, राहुल कुमार यादव, नेहा मंडल, प्रियांशु दत्ता विद्यार्थियों और शिक्षकों में डॉ वसुंधरा मिश्र ने ओपन माइक में प्रमुखता से भाग लिया।स्पोर्ट्स एरिना विभाग के रूपेश गांधी की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम की जानकारी दी डॉ वसुंधरा मिश्र ने ।