कोलकाता । डी.पी.एस. मेगासिटी के प्रांगण में देश के अति लोकप्रिय अभिनेता अक्षय कुमार पहुँचे। यह विद्यालय परिवार के लिए अत्यंत हर्ष का विषय रहा। प्रबंधन समिति के प्रमुख सदस्यों के साथ हमारी प्रधानाचार्य महोदया ने अभिनेता का हार्दिक अभिनंदन किया। बच्चों का उत्साह तो अभूतपूर्व रहा। अभिनेता अपने साथियों के साथ अपने आगामी फिल्म ‘रक्षाबंधन’ के प्रमोशन करने के लिए आए थे जो आगामी 11 अगस्त को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर रिलीज होने वाली है । रक्षाबंधन प्रमुख भारतीय त्योहारों में से एक है जो देश के विभिन्न कोनों में अति उत्साह पूर्वक मनाया जाता है। अभिनेता अक्षय कुमार ने इस त्यौहार के महत्व को बच्चों के सम्मुख एक बार फिर से दोहराया। अक्षय कुमार जी की प्रेरणा से मंच पर आकर कुछ छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधी तथा छात्रों ने उनके चरण स्पर्श कर उनके प्रति अपने सम्मान प्रकट किया। अभिनेता ने बच्चों को सिखाया कि बहनों के प्रति सम्मान की भावना ही राखी की पारंपरिक परंपरा का निर्वाह माना जा सकता है। आनंद के माहौल में अभिनेता ने अपनी बहन अलका को भी तहे दिल से याद किया और उनके प्रति अपना सम्मान प्रेषित किया, साथ ही विद्यार्थी जीवन में अनुशासन के महत्व को प्रतिपादित करते हुए अभिनेता ने बताया कि अनुशासन हमारे जीवन का प्रमुख अंग है। अनुशासन हीन व्यक्ति कभी प्रगति नहीं कर सकता । अभिनेता ने बच्चों को यह भी बताया कि सुबह – सुबह अभूतपूर्व ऊर्जा का संचार हमारे मन मस्तिष्क में होता है। हमारे अंदर अनेक प्रकार के रचनात्मक विचार एवं भाव आते हैं जिनका अनुसरण कर हम जीवन में सफलता प्राप्त कर पाते हैं। अति आकर्षक व्यक्तित्व के धनी अक्षय कुमार कुछ पल के लिए बच्चों के साथ घुलमिल से गए थे। उन्होंने बच्चों की अनेक शंकाओं का समाधान भी किया। बच्चे भी उन्हें अपने बीच पाकर आनंद मग्न थे । विद्यालय प्रांगण का माहौल अत्यंत खुशनुमा बना रहा। विनम्र अभिनेता ने विद्यालय परिवार एवं अपने स्वागताकांक्षी बच्चों का बार-बार धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्या इंद्राणी सान्याल, प्रधानाध्यापिका, प्रधानाध्यापक, प्रो-वाइस चेयरमैन विजय अग्रवाल, शशि अग्रवाल, अमित सर्राफ, चेतन कनोडिया तथा प्रबंधन समिति के अन्य सदस्यों ने भी अभिनेता के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।