कोलकाता । द हेरिटेज अकादमी ने गत 1 अगस्त 2022 को अपना 15 वां स्थापना दिवस मनाया। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में रामकृष्ण मिशन शिल्पमंदिर, बेलूर मठ के प्रतिनिधि स्वामी वेदातितानंदजी महाराज उपस्थित थे। अपने वक्तव्य में स्वामीजी ने इस तथ्य पर जोर दिया कि विद्यार्थियों को अकादमिक उत्कृष्टता से परिपूर्ण शैक्षणिक संस्थान के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी है।
कार्यक्रम को कल्याण भारती ट्रस्ट के निदेशक प्रबीर रॉय,हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल प्रो. बासब चौधरी, हेरिटेज बिजनेस स्कूल के निदेशक के.के.चौधरी ने भी संबोधित किया। द हेरिटेज अकादमी के प्रिंसिपल प्रो. गौर बनर्जी और द हेरिटेज अकादमी के मीडिया साइंस विभाग की डीन डॉ. मधुपा बख्शी ने भी विचार रखे।
इस कार्यक्रम में छात्रों और संकाय सदस्यों द्वारा विभिन्न नृत्य और संगीत प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। इसके अलावा, प्रतिष्ठित संस्थान में 10 साल की सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को भी इस दिन सम्मानित किया जा रहा है। हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, कोलकाता के सीईओ पी.के.अग्रवाल ने कहा, “मुझे वह क्षण याद है जब संस्थान ने वर्ष 2007 में अपनी यात्रा शुरू की थी। उस समय के दौरान, श्रीमद् आचार्य सौम्येंद्र नाथ ब्रह्मचारी जी ने संस्थान का उद्घाटन किया था और अब संस्थान बीबीए, बीसीए और मीडिया विज्ञान कार्यक्रमों की पेशकश करने वाले शीर्ष संस्थानों में से एक है। आचार्य जी के आशीर्वाद और सभी हितधारकों के समर्थन के कारण, हमने यह मुकाम हासिल किया है। मीडिया विज्ञान विभाग के छात्रों द्वारा बनाई गई एक वीडियो प्रस्तुति भी दर्शकों को संस्थान की 15 साल की यात्रा को दर्शाती हुई दिखाई गई।