कोलकाता । सुशीला बिड़ला गर्ल्स स्कूल में कॅरियर फेयर आयोजित किया गया। 11 एवं 12वीं कक्षा के लिए आयोजित इस कॅरियर मेले में 15 प्रख्यात कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। इन संस्थानों में साई यूनिवर्सिटी, चेन्नई, इंडियन स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी. बंगलुरू, थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पटियाला, अहमदाबाद यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद, एंग्लो ईस्टर्न अकादमी, मुम्बई, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन. सोनीपत, फ्लेम्स यूनिवर्सिटी, पुणे, द एमिराट्स अकादमी ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, यूएई. कुलीनरी इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका, यूनिवर्सल बिजनेस स्कूल, मुम्बई, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एंड डिजाइन. नयी दिल्ली, इकोल इन्टुट लैब, जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम एवं आईएफआईएम, बंगलुरू शामिल थे। इस कॅरियर मेले में थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पटियाला के प्रोफेसर पद्मकुमार नैयर, जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी की पुष्पा जोशी एवं आईएफआईएम, बंगलुरू की दीपू कृष्णन ने विचार रखे। विद्यार्थियों ने इन संस्थानों के स्टॉल पर बहुत सारी जानकारी प्राप्त की जिससे भविषय की दिशा तय करने में उनको मदद मिली।