कोलकाता । हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कोलकाता को नैक में ए ग्रेड मिला है। मकाउट से मान्यता प्राप्त इस संस्थान का दौरा हाल ही में नैक की टीम ने किया था। हाल ही में संस्थान ने 21वाँ स्थापना दिवस मनाया था। इसके साथ ही इस अवसर पर एक पोस्टल कवर जारी किया गया। एचआईटीके के चेयरमैन पद्मश्री पी आर अग्रवाल ने इस उपलब्धि को मील का पत्थर बताते हुए संस्थान के शिक्षकों एवं कर्मियों की सराहना की। हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन एच. के. चौधरी ने कहा कि नैक से मिली स्वीकृति संस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने में मदद करेगी। इसके साथ ही यूजीसी एवं सरकार की शोध एवं अकादमिक उत्कृष्टता प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। एचआईटीके के प्रिंसिपल प्रो. बासव चौधरी ने कहा कि टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीईओ पी.के. अग्रवाल ने प्रबन्धन का आभार जताया। नैक द्वारा प्रदत्त यह स्वीकृति अगले 5 साल के लिए मान्य होगी।