किसी भी जेवर को पहनना और अच्छा दिखना…उसे पहनने के तरीके पर निर्भर करता है और यही वह चीज है जो फैशन को बना या बिगाड़ सकती है। खासकर सिल्वर या ऑक्सीडाइज्ड गहनों को लेकर यह बात कही जा सकती है और कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है ृ
तो ये टिप्स जरूर आपके काम आएंगे। सिल्वर ज्वेलरी को पहनने के लिए बस थोडा सा ध्यान देने की जरूरत है। फिर देखिए कैसे महफिल में बस आपका खूबसूरत लुक ही लोग देखेंगे।
इंडो वेस्टर्न से लेकर देसी लुक हर किसी के साथ इसे पहना जा सकता है। बस थोडा सा ध्यान देने की जरूरत है। जैसे कि आप कुर्ते के साथ सिल्वर स्टड को मैच कर सकते हैं। हल्के शेड के सिल्क पैटर्न वाले कुर्ते के साथ इस तरह की ज्वैलरी को पहना जा सकता है। बस इस बात का ध्यान रखें कि अगर कुर्ते में एंब्रायडरी हो तो वो सुनहरी ना हों।
सफेद रंग के आउटफिट के साथ आप अपनी मनपसंद स्टाइल कर सकती है। इस रंग के कपड़ों को वैराइटी की स्टाइलिंग से खूबसूरत बनाया जा सकता है। सफेद के साथ सिल्वर कलर की एक्सेसरीज बेहद खूबसूरत लग सकती है। फंकी स्टाइल के नेकपीस को आप सफेद कुर्ते के साथ मैच करें। वहीं आप मौके के हिसाब से सिल्वर चूड़ियों को भी शामिल कर सकती हैं। ये काफी खूबसूरत लुक देंगे।