प्रथम रहा भवानीपुर कॉलेज
कोलकाता । भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज का तीन दिवसीय थियेटर फेस्ट 2022 आज संपन्न हुआ।कॉलेज के डीन प्रो दिलीप शाह ने अपने स्वागत वक्तव्य में थियेटर फेस्टिवल 2022 के थीम विषय मुखौटे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि हर व्यक्ति में कई व्यक्ति होते हैं लेकिन वह चेहरा उसी व्यक्ति का होता है। कोलकाता के लगभग ग्यारह कॉलेज शिक्षायतन कॉलेज, लॉरेट कॉलेज, हेरिटेज कॉलेज, आदि से आए कलाकार और नाटक प्रतिस्पर्द्धा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया और कहा इस कार्यक्रम का उद्देश्य है सभी कॉलेजों के नाट्यकला के विद्यार्थियों का आपसी मेलजोल हो और वे मिलकर नाटक का मंचन करें जिससे बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति बतौर दर्शक रहेगी। वर्तमान में नाटक में तकनीकी विकास के क्षेत्र में हुई प्रगति के विषय में भी बताया है
।तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के नाटकों का मंचन किया गया।अॉडियो ड्रामा, स्ट्रीट प्ले, मोनो एक्ट, कॉमेडी ड्रामा, इमप्रोव, बोर्डरूम ड्रामा, एड स्पुफ, स्टेज प्ले आदि कार्यक्रम का उद्घाटन किया लिटिल थेस्पियन और पश्चिम बंगाल साहित्य अकादमी के कला विभाग की प्रमुख रंगमंच की मशहूर हस्ती उमा झुनझुनवाला ने। उन्होंने अपने वक्तव्य में नाटक को पंचम वेद बताते हुए जीवन के सभी रसों से पूर्ण बताया और नाटक हमें अनुशासन सिखाते हैं।
तीन दिनों तक चलने वाले इस थिएटर फेस्टिवल प्रतियोगिता में कई प्रमुख नाट्यमंच के प्रमुख व्यक्तित्वों में सुप्रभो टैगोर, रित्विका चौधरी , एरोन टार्गिन , देबप्रियो मुखर्जी, पलाश चतुर्वेदी, शुभम् सिंह आदि ने विविध प्रकार के मंचन किए गए नाटकों पर निर्णय दिया।
थियेटर फेस्ट में विद्यार्थियों ने फुड स्टॉल भी लगाए। छात्र छात्राओं के वॉलंटियर्स ने सभी प्रकार के मैनेजमेंट के तहत कार्य किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के पदाधिकारियों, शिक्षकों और शिक्षिकाओं तथा इन एक्ट के विद्यार्थियों का पूर्ण रूप से सहयोग रहा। डीन प्रो दिलीप शाह, प्रो मीनाक्षी चतुर्वेदी, प्रो दिव्या उदेशी ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा आयोजित की। डॉ वसुंधरा मिश्र ने कार्यक्रम की जानकारी दी । थियेटर फेस्ट 2022 में प्रथम भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज, द्वितीय स्कॉटिश चर्च कॉलेज और श्री शिक्षायतन कॉलेज, तृतीय विमेन्स क्रिश्चियन कॉलेज रहे।