कोलकाता । सांस्कृतिक पुनर्निर्माण मिशन द्वारा भारतीय भाषा परिषद में होली मिलनोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गीत, संगीत और नृत्य की आत्मीय व अभिनव प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मिशन के अध्यक्ष डॉ शम्भुनाथ ने कहा कि प्रेम और उल्लास के इस पर्व को हम अपने जीवन में भरें ताकि सब कुछ चटकदार हो। स्वागत वक्तव्य देते हुए विद्यासागर विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर व संस्कृतिकर्मी डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि होली का उत्सव प्रेम, उल्लास और समानता का पर्व है। हमें अपनी सांस्कृतिक-साहित्यिक अभिरुचि एवं प्रस्तुतियों से इस प्राचीन लोकपर्व को ज्यादा व्यापक और मानवीय बना सकते हैं। राजेश मिश्रा, सेराज खान बातिश, स्कोटिश चर्च कॉलेज की प्रोफेसर डॉ गीता दुबे, खिदिरपुर कॉलेज की प्रोफेसर डॉ इतु सिंह, रमाशंकर सिंह, कालीचरण तिवारी, दीपक ठाकुर, मधु सिंह, राजेश सिंह,राजदीप साहा और सूर्यदेव रॉय ने होली की पारंपरिक गीतों से सभी को झुमाया तथा पूजा गुप्ता, रेशमी सेन शर्मा,आदित्य साव, निखिता पाण्डेय और सपना कुमारी ने नृत्य की प्रस्तुति की। कार्यक्रम का सफल संचालन अनीता राय तथा धन्यवाद ज्ञापन मृत्युंजय श्रीवास्तव ने दिया।इस अवसर पर अवधेश प्रसाद सिंह,आदित्य गिरि,सुशील कांति, मंजु श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में साहित्य और संस्कृति प्रेमी उपस्थित थे।