लता अनंत कार्यक्रम में स्वर साम्राज्ञी को अर्पित की गयी श्रद्धांजलि 

कोलकाता । भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज के विद्यार्थियों ने लता अनंत कार्यक्रम में स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर जी के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके गीतों को गाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने लता अनंत कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। लता अनंत के अंतर्गत कॉलेज के जुबली सभागार में मुक्त मंच के रूप में सभी को आमंत्रित किया गया था। सीनियर विद्यार्थियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। कॉलेज के डीन प्रो दिलीप शाह ने अपने वक्तव्य में लता मंगेशकर जी के विविध पक्षों को रखते हुए उनकी संगीत की लंबी यात्रा पर प्रकाश डाला। प्रथम सत्र के छात्र छात्राओं ने गिटार, सिंथेसाइजर, तबले आदि वाद्ययंत्रों के साथ सभी गायक और गायिकाओं के गायन को संगीतमय बना दिया। नाम गुम जाएगा, चेहरा ये बदल जाएगा मेरी आवाज़ ही पहचान है, लग जा गले, अजीब दास्ताँ है, तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा, नहीं शिकवा नहीं, नैना बरसे रिमझिम रिमझिम आदि प्रसिद्ध गीतों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर डीन प्रो दिलीप शाह, प्रो मीनाक्षी चतुर्वेदी कोआर्डिनेटर, प्रो दिव्या उदेशी, प्रो कृपा शाह आदि शिक्षकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की जानकारी दी डॉ वसुंधरा मिश्र ने।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।