कोलकाता की श्रुति को इन्फ्रा का राइजिंग स्टार यूथ अवार्ड

कोलकाता । कोलकाता की श्रुति चक्रवर्ती को इन्फ्रा का राइजिंग स्टार यूथ अवार्ड मिला है। श्रुति को यह पुरस्कार रोबोटिक्स एवं एआई के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए यह सम्मान मिला है। इन्फ्रा की ओर से गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस सम्मान के विजेताओं का नाम घोषित किया गया। इन्फ्रा यानी इंडिया -फ्रांस एसोसिशएशन भारत और फ्रांस के सम्बन्धों को मजबूत कर रहा है। श्रुति के अतिरिक्त सौर उर्जा के क्षेत्र में गुरलीन कौर और सामुदायिक समाज सेवा के लिए प्रशांत कुमार रघुपति को भी सम्मानित किया गया। गौरतलब हे कि इन्टर्नशिप के दौरान उसने स्टैफर्डशायर यूनिवर्सिटी के प्रोटोटाइपिंग एवं प्रोडक्ट डेवलपमेंट प्रोग्राम सैम्पिड के माध्यम से प्रॉम्टैक लिमिटेड के साथ काम किया है। रोबोटिक तकनीक के जरिए उसने व्यवसायियों की भी सहायता की जिसके लिए उसे सराहा भी गया।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।