वर्चुअल हुआ आयोजन
कोलकाता । भारत जैन महामडल लेडीज विंग कोलकाता ने नेताजी जयंती पर जूम आजादी के 75 वर्ष पर मनाया जा रहा आजादी का अमृत महोत्सव जूम पर मनाया। आजादी के अमृत महोत्सव का अर्थ आजादी की ऊर्जा का अमृत है। यानी स्वतंत्रता सेनानियों की स्वाधीनता का अमृत। आजादी का अमृत महोत्सव मतलब नए विचारों का अमृत। नए संकल्पों का अमृत और आत्मनिर्भरता का अमृत है।
मुख्य अतिथि थीं डाॅ. वसुधरा मिश्र। भारत जैन महामंडल के सचिव उतमसा शाह , विधा शाह (पूर्व सचिव, अखिल भारतीय तेरापंथ) भी उपसस्थित थे। गायन प्रतियोगिता स्वराजलि मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली नैना सेठिया, राजीव अग्रवाल (सचिव.अग्र युवा संगठन) सामाजिक कार्यकर्ता, बबिता गुनेजा, संघीय भजन गायिका और भारत जैन महामंडल लेडीज विंग, कोलकाता की बहनें कंचन बैद, मंजू छाजेड, कांता चोरड़िया, नेहा रामपुरिया, शशि सेठिया, विनिता दूगड़, सुमन अगरवाल, मीना दूगड आदि ने समां बांधा। गीत, कविताएं, गाने आजादी के जोशीले और अद्भुत थे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत जैन महामडल की बहन ज्योति खेतान के पति दीपक खेतान को श्रद्धांजलि देकर की गई। भारत जैन महामडल लेडिज विंग कोलकाता की चेयरपर्सन सरोज भंसाली ने दीपक जी के बारे मे जानकारी दी। कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संचालन वाइस चेयरपर्सन अंजू सेठिया ने किया।