कोलकाता : सुशीला बिड़ला गर्ल्स स्कूल में हाल ही में विश्व मिट्टी दिवस मनाया गया। हर साल 5 दिसम्बर को यह दिन मनाया जाता है और मिट्टी के संरक्षण व स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताया जाता है। पाँचवीं कक्षा की छात्राओं ने ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान इस दिवस का पालन किया। इस वर्ष की थीम मिट्टी के क्षय को रोककर उसकी उर्वरता बढ़ाने पर केन्द्रित थी। इसके जरिए पर्यावरण संरक्षण का सन्देश भी दिया गया। छात्राओं ने इस अवसर पर विशेष ई पोस्टर तथा पोस्टर बनाये और सॉएल हाउजी गेम भी खेला।