कोलकाता : साहित्य अकादमी ने फिल्मकार सत्यजीत राय की जयन्ती मनायी। इस अवसर पर अकादमी ने दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जिसका उद्घाटन मशहूर फिल्मकार गौतम घोष ने किया। उन्होंने सत्यजीत राय के समय प्रबन्धन, अनुशासन, ज्ञान पाने की उत्कंठा समेत अन्य मुद्दों पर बात रखी। शिक्षाविद् प्रो. चिन्मय गुहा ने मूल वक्तव्य रखा और राय की फिल्मों के मानवीय पक्ष पर बात की। स्वागत भाषण अकादमी के सचिव के. श्रीनिवास राव ने दिया। प्रथम सत्र में देबाशीष देव, अभिजीत गुप्ता और अनिन्द्य सेनगुप्ता ने सत्यजीत राय की फिल्मों के कला पक्ष पर बात रखी। इस दो दिवसीय सेमिनार में असीम शेखर पाल, शिलादित्य सेन, पल्लव मुखोपाध्याय समेत कई अन्य विद्वानों ने विचार व्यक्त किये। अकादमिक सत्र का प्रारूप साहित्य अकादमी के क्षेत्रीय सचिव देवेन्द्र कुमार देवेश और प्रोग्राम ऑफिसर मिहिर कुमार साहू ने तैयार किया।